MP News : मध्यप्रदेश जिले के नर्मदापुरम में एक युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक को पेड़ में बांधकर लात-घूंसे और थप्पड़ से कुछ युवक पीटते दिखाई दे रहे हैं। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मारपीट कर युवको द्वारा पिटाई का वीडियो बनाया जा रहा है। बाद में इन युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
See Video
https://youtube.com/shorts/6L91TgW_aE4?feature=share
जानकारी के मुताबिक वीडियो माखन नगर थाना अंतर्गत क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमे प्रकाश यादव और नारायण यादव के बीच बीते दिनों एक शादी समारोह में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद 25 जनवरी को मौका पाकर आरोपी नारायण यादव और उसके साथियों द्वारा प्रकाश यादव के साथ पेड़ से बांधकर मारपीट की गई। जिसके बाद युवक पीड़ित प्रकाश यादव ने माखन नगर थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर 3 युवको के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वही वीडियो वायरल होने के बाद तीन और युवको को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ माखननगर थाने में धारा 294, 323 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।