उमरिया सामान्य वनमण्डल का वन परिक्षेत्र घुनघुटी इनदिनों बाघ की कब्रगाह बनकर सामने आ रहा हैं, आज घुनघुटी वन परिक्षेत्र के बलवाई बीट में मुड़ना नाला के पास बाघ का शव मिलने से वन महकमा पुनः कुम्भकर्णी निद्रा से जागा है,बाघ की मौत की खबर सुनते हर बार की तरह वन अमला पुनः सक्रिय हो गया है वही सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि बाघ मौत करंट के लगने से हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जानकरी यह भी निकल कर सामने आ रही है कि डॉग स्क्वाड ने ग्राम ओदरी और बलवई से दो संदिग्धों को हिरासत में भी ले लिया है साथ ही घटनास्थल से बिजली के तार भी मिले है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे घुन घुटी वन परिक्षेत्र में यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी बाघों की मौत यहां होती चली आ रही है। एक और जहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अपनी अधिक बाघों की संख्या के लिए पूरे विश्व भर में सुर्खियां बटोर रहा है वही घुनघुटी वन परीक्षेत्र भी बाघों की मौत के आंकड़े में लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।