Shorts Videos WebStories search

बलात्कार के आरोपी कलयुगी पिता को आजीवन कारावास

Content Writer

whatsapp

मीडिया प्रभारी अभियोजन एडीपीओ नीरज पाण्डेय द्वारा बताया गया कि दिनांक 31.03.2021 को रेल्वे स्टेशन इन्दौर प्लेटफार्म नंबर 4 पर पीडित बालिका असुरक्षित अवस्था में प्राप्त हुई रेल्वे स्टेशन इंदौर में ललिता पटेल रेल्वे चाईल्ड में टीम सदस्य के रूप में तैनात थी। सी.डब्ल्यू. सी. उज्जैन के आदेशानुसार पीड़िता को मेडिकल उपरान्त राजकीय बाल आश्रम छावनी में रखा गया।

सूनेपन का फायदा उठा किया बलात्कार:

पीडिता को रेलवे स्टेशन लाकर उसकी काउंसलिंग किये जाने घर पीडिता ने बताया कि होली की रात्रि दिनांक 29.05.2021 को रात्रि के समय जब पीड़िता की मां और दोनों भाई नानी के घर गये थे। तब घर पर अकेली टी. व्ही. देख रही थी उसी समय उसके पिता घर के अन्दर आकर बोले कि टी. व्ही. बन्द करके सो जाओ तो पीडिता टी. व्ही. बंद कर सोने चली गई, कुछ ही देर बाद उसके पापा पास आकर लाईट बन्द कर उसका हाथ पकड़ कर गलत हरकत (बलात्कार) की, तब उसने अपने बचाव में अपने पापा को गाल में काट दिया पापा उसके साथ गलत हरकत (बलात्कार) करने के बाद बाहर चले गये, पापा ने उसके साथ ऐसी हरकत (बलात्कार) कई बार की है। पीड़िता द्वारा यह घटना अपनी मां को बताने पर मां के द्वारा नजर अंदाज कर दिया गया।

कलयुगी पिता के खिलाफ अपराध दर्ज :

पीडिता की शिकायत पर जी आर पी थाना इंदौर में अभियुक्त के विरूद्ध धारा 376 (2) भादस 3/4 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया एवं क्षेत्राधिकार पाली थाना जिला उमरिया का होने के कारण मामला पाली थाना अंतरित किया गया। पीडिता द्वारा यह भी बताया गया था कि उसका आरोपी पिता उसके छोटे भाईयों के साथ मारपीट करता था, इस कारण पीडिता अपने दोनो छोटे भाइयों को लेकर इंदौर चली आई थी।

पीड़िता के मुकरने पर भी हुई सजा :

न्यायालय में पीडिता एवं उसकी मां ने आरोपी पिता द्वारा किसी भी प्रकार का बलात्कार किये जाने की घटना से इंकार किया और पीडिता के द्वारा बताया गया कि उसके आरोपी पिता द्वारा उसके साथ किसी भी प्रकार का गलत शारिरिक संबंध नहीं बनाया गया है। प्रकरण में अभियोजन द्वारा पीडिता का चिकित्सकीय परीक्षण कराये जाने के पश्चात् डीएनए जांच करवायी गयी जिसमे पीड़िता के साथ अभियुक्त पिता द्वारा किये गये शारीरिक संबंध की पुष्टि हुई। अभियोजन द्वारा डीएनए जांच एवं पुलिस विवेचना के आधार पर ही अभियुक्त को दोषसिद्ध करवाया गया।

कलयुगी पिता को आजीवन कारावास :

राज्य की ओर से मामले में जिला लोक अभियोजन अधिकारी अर्चनारानी मरावी एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी बी० के० वर्मा द्वारा सशक्त पैरवी की गयी एवं आरोपी को कठोर से कठोर दण्ड देने का निवेदन किया गया। उक्त प्रकरण में विशेष न्यायाधीश विवेक सिंह रघुवंशी के न्यायालय द्वारा आरोपी पुरुषोत्तम उर्फ लल्लू पनिका को भा०द०सं० की धारा 376 (2) (एफ), (ढ) के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं कुल 1000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।