Shorts Videos WebStories search

विकास यात्रा से रथ नदारत, पहले कचरा वाहन फिर प्रचार वाहन आननफानन में बना रथ

Content Writer

whatsapp

Umaria News : उमरिया में नगरपालिका के कचरा वाहन से शुरू हुई विकास यात्रा,सीएम शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना पर अधिकारियों ने बरती लापरवाही,

पूरे मध्यप्रदेश में आज 05 फरवरी से राज्य सरकार की विकास यात्रा सभी जिलों से आरंभ हुई है चुनावी वर्ष में प्रदेश की भाजपा सरकार और चार बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता तक पंहुचाने के शसक्त माध्यम के रूप में सभी तैयारीयों के साथ शुरू की जानी थी ।

विकासयात्रा में अत्याधुनिक एलईडी विकास योजनाओं के बैनर पोस्टर से लबरेज रथ वाहन को हरी झंडी दिखाई जानी थी विकास यात्रा के रथ में केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन फ्लैक्स बैनर से किया जाना था और सप्ताह भर पूर्व से जिला स्तर पर इसकी तैयारी की जा रही थी लेकिन उमरिया जिला मुख्यालय में राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण विकास यात्रा अधिकारीयों की लापरवाही की भेंट चढ़ गई,नगर में कचड़ा उठाने वाले वाहन से विकास यात्रा की शुरुआत की गई जिसमें फूल माला के साथ महज विकास यात्रा का एक पोस्टर चिपका हुआ था।

मीडिया ने सवाल उठाया तो जिम्मेदार अफसरों ने कचरा वाहन से पोस्टर और फूल उतारकर दूसरे वाहन में टंगा दिए और यात्रा को हरी झंडी दिखा दी गई,वहीं जब बाँधवगढ के भाजपा विधायक शिवनारायण सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी हैरान कर देने वाला जबाब देते हुए बताया कि विकास यात्रा में रथ या कोई वाहन है इस बात की उन्हें जानकारी नही है।सवाल इस बात का है कि जब विकास यात्रा की शुरुआत में अधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आ गई है तो 20 दिन चलने वाली इस यात्रा में जनता को अपेक्षित लाभ मिलेगा या नही ये देखना होगा।

प्रचार रथ में सावधानी बरतने के मिले थे निर्देश :

विकास यात्रा में चलने वाले प्रचार रथ के वाहन को लेकर भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें वाहनों का चयन करने से पहले उसका बीमा, फिटनेस जांचने को कहा गया। इसके साथ ही ये ध्यान रखना होगा कि प्रचार रथ के लिए चुने गए वाहन पर कोई पुलिस केस या कोर्ट में कोई केस पेंडिंग तो नहीं है। ऐसे वाहनों को प्रचार रथ में न लगाया जाए। हर विधानसभा में एक प्रचार रथ संचालित किया जाएगा।

प्रचार रथ में होंनी थी ये व्यवस्थाएं :

वाहन में एलईडी स्क्रीन, ऑडियो विजुअल सिस्टम

अच्छी क्वालिटी के माइक साउंड सिस्टम, पावर बैकअप, जेनसेट की व्यवस्था

वाहन के साथ एक एंकर, दो प्रमोटर, डीवीडी प्लेयर, एलसीडी, प्रोजेक्टर के साथ चार बड़ी दरी

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के पैम्पलेट्स

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।