Crime News : बिना नम्बर के छोटा हाथी वाहन में लोड 2 लाख की शराब जप्त
अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपी राजपाल ठाकुर की तलाश,3400 पाव देशी शराब कीमती लगभग 2 लाख रूपये की एवं छोटा हाथी लोडिंग वाहन जप्त
Crime News : पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रिंयका करचाम के नेतृत्व में थाना पनागर की टीम द्वारा अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर 3400 देशी शराब जप्त की गयी है।
थाना पनागर में आज दिनॉक 13-2-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक छोटा हाथी लोडिंग वाहन जिसकें आगे पीछ नम्बर नहीं है में अधिक मात्रा में शराब लोड कर बेलखेडा ले जायी जा रही है, वाहन कुछ ही देर में बम्हनौदा से निकलने वाला है सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से बम्हनोदा रोड पुल पर दबिश दी जहॉ कुछ की देर में एक बिना नम्बर का छोटा हाथी वाहन आते दिखा लोडिंग वाहन के आगे एक स्कार्पियो वाहन चल रहा था दोनो को हाथ देकर रूकने का ईशारा किया, स्कार्पियो का चालक तेजी से वाहन चलाकर भाग गया, लोडिंग वाहन का चालक रूक गया नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम कमलेश मेहरा उम्र 24 वर्ष निवासी गुबराकला थाना बेलखेडा होना बताते हुये स्कार्पियो वाहन चालक जो तेजी से भाग गया का नाम राजपाल निवासी गुदरई बेलखेडा बताया।
सूचना से अवगत कराते हुये छोटा हाथी वाहन चैक करने पर वाहन में 68 पेटियों में 3400 पाव देशी शराब अवैध रूप से रखी होना पायी गयी साथ ही वाहन के एक एक नम्बर प्लेट मिली जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 20 जीबी 5105 लेख है। 3400 पाव देशी शराब कीमती 2 लाख रूपये का एवं लोडिंग वाहन जप्त करते हुये पूछताछ करने पर उक्त शराब राजपाल ठाकुर निवासी गुंदरई थाना बेलखेडा की होना बताते हुये बताया कि राजपाल ठाकुर के द्वारा पडरिया कलारी के सामने से किसी एक व्यक्ति से लोड करवाना व एक हजार रूपये बेलखेडा राजपाल के घर तक पहुंचाने हेतु देते हुये स्वयं स्कार्पियो वाहन से लोडिंग वाहन के आगे आगे चलना बताया।
आरोपी कमलेश मेहरा एवं राजपाल ठाकुर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं मोटर व्हींकल एक्ट की धारा 77/177 के तहत कार्यवाही करते हुये फरार राजपाल ठाकुर की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अम्बुज पाण्डे , सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक मिथलेश कुमार त्रिपाठी, एवं आरक्षक ब्रम्हदत्त तिवारी, नरेन्द्र चौरिया, अंकित तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।