मध्यप्रदेश शासकीय एवं स्वशासी चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर होने वाली हड़ताल आज शुक्रवार दोपहर 12 बजे स्थगित हो गई। इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए चिकित्सा अधिकारी संघ मध्यप्रदेश एव संयोजक मध्यप्रदेश शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर माधव हासनी ने बताया की हमारी दोनों मांगे डीएसीपी लागू करना और मेडीकल वर्क में अधिकारियों हस्तक्षेप न्यूनतम स्तर पर लाने को कहा गया हैं साथ ही एक हाई पॉवर कमेटी बनाई जाएगी जिसमें 6 विभाग के पीएस के अलावा महासंघ के तीन पदाधिकारी होंगे।
यह भी पढ़े : जानिए क्या हुआ जब सड़क पर ही पर्यटकों को मिल गया जंगली हाथी
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग बोले- चिकित्सा महासंघ के पदाधिकारियों से कल भी बात हुई थी। आज भी चर्चा हुई है। महासंघ की मांग को लेकर हाईपावर कमेटी बना रहे हैं। उन पर वह कमेटी समय सीमा में विचार कर रिपोर्ट देगी। जो भी सुझाव महासंघ की ओर से आए हैं उनमें कई विभागों के डॉक्टरों की मांगें हैं। कमेटी में चिकित्सा महासंघ के तीन प्रतिनिधि भी इस कमेटी में शामिल रहेंगे। हमारी सरकार संवाद करने वाली सरकार है। कोरोना के समय में डॉक्टरों ने बहुत अच्छा काम किया था। मंत्री सारंग ने कहा कि मैं चिकित्सा महासंघ को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया है। प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था में कहीं कोई दिक्कत नहीं आई है। सभी डॉक्टर काम कर रहे हैं। मरीजों का इलाज निरंतर जारी है।