बागेश्वर धाम में आज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं 125 बहनों का विवाह,कभी खुद की बहन की शादी के लिए नही थे पैसे,दिल छू लेगी यह कहानी - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

बागेश्वर धाम में आज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं 125 बहनों का विवाह,कभी खुद की बहन की शादी के लिए नही थे पैसे,दिल छू लेगी यह कहानी

Editor

whatsapp

छत्तरपुर जिले के गढ़ा गाँव स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में आज 125 कन्याओं का बड़ी धूमधाम के साथ विवाह सम्मलेन होने जा रहा है,जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chauhan) भी आज शिरकत करेंगे,शादी का पूरा खर्चा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री उठा रहे हैं वो आज अपनी 125 बहनों की शादी की तैयारी में जुटे हुए हैं, लेकिन कभी एक ऐसा दिन भी था, जब पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dheerendra Shastri)  के पास इतने पैसे नही थे की वो अपनी बहन की शादी धूमधाम से कर लें, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आभाव के उन दिनों की कहानी सुन नम हो जाएंगी आपकी आँखें.

Mahashivratri 2023 : भस्मासुर के डर से भगवान शंकर ने यहाँ छिपकर बचाई थी जान आज भी है भोलेनाथ के त्रिशूल के निशान

 बहन की शादी में मुस्लिम दोस्त बना था मददगार

हम आज आपको पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dheerendra Shastri)  के निजी जीवन से जुडी एक ऐसी कहानी बताने जा थे हैं और उन अनछुए पहलुओ को आपके सामने लाने जा रहे हैं जिसे पढ़ कर आप गर्व से कहेंगे की ऐसे लोग ही इस देश को महान बनाते है.दरअसल एक ऐसा दौर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के जीवन में था जब वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे,सिर पर बहन की शादी थी और हाथ में उतने पैसे नही थे की किसी भी तरह से बहन की शादी कर दें लेकिन मुफलिसी के उन दिनों में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का एक दोस्त मददगार बनकर सामने आया जिसकी चर्चा अक्सर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मंच से करते है.आपने भी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के वीडियो देखें होंगे जिसमे वो अपने बचपन के दोस्त शेख मुबारक (Shekh Mubarak)  के तारीफों के पूल बाधने से नही थकते हैं, ये वही दोस्त हैं जिसने शेख मुबारक को 25000 रूपए बहन की शादी के लिए दिए थे.

Mahashivratri 2023 : बाबा महाकाल के आज 44 घण्टे लगातार होंगे दर्शन देखिए बाबा की भस्मारती का वीडियो

शेख मुबारक (Shekh Mubarak) भी अपने बचपन के बालसखा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री  की बड़ाई करते नही थकते हैं और कहते हैं की पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मेरे मना करने पर भी बाद में पूरे पैसे वापस कर दिए थे,तबसे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मन ही मन यह निश्चय किया था की जब कभी ईश्वर उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न बनाएगें तो वो किसी गरीब बहन अपनी कभी भी परेशान नही होने देंगे.एक वो दिन था और आज का दिन जब पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री व्यास गद्दी से यह कहने से नही चूकते की आप यदि आर्थिक संपन्न हैं तो किसी गरीब की बेटी को परेशान न होने दें उसकी आर्थिक सहायता करें आज उसी संकल्प को पूरा करे की शुरुवात आज छत्तरपुर  जिले के गढ़ा गाँव स्थित बागेश्वर धाम में आज 125 कन्याओं का बड़ी धूमधाम के साथ विवाह सम्मलेन कर आज पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कर रहे हैं.

Mahashivratri 2023 : बाबा महाकाल के आज 44 घण्टे लगातार होंगे दर्शन देखिए बाबा की भस्मारती का वीडियो

CM Shivraj Singh Chauhan Pandit Dheerendra Shastri Shekh Mubarak छतरपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!