Vikas Yatra MP : विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के नेतृत्व में दुलहरी ग्राम से प्रारंभ हुई विकास यात्रा मनेरी, नौमेरा, गहिराटोला, करौंदी, कंचनपुर, परसेल से होते हुए घुलघुली पहुंची जहां विकास यात्रा का भव्य स्वागत ग्रामीणों के द्वारा किया गया। गहिरा टोला में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मीना सिंह, दिलीप पाण्डेय , ग्राम पंचायत के सरपंच सुखीराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कंचनपुर में आयोजित विकास यात्रा में एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
यात्रा के दौरान मनेरी में नल जल योजना का भूमिपूजन , अधर्न चेक डेम जयपाल सिंह के खेत के पास का षिलान्यास, विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरण, नौसेमर में नल जल योजना का भूमिपूजन, अर्धन चेक डेम जल्दा नाला का षिलान्यास , जन सभा, हितलाभ वितरण, गहिराटोला में परलोकेषनल टैंक कुषमहा नाला का शिलान्यास , जन सभा, हितलाभ का वितरण, करौदी में अर्धन चेकडैम छिरका नाला में शिलान्यास , हितलाभ वितरण, कंचनपुर में सीसी रोड का शिलान्यास , जन सभा, संबल पंजीयन प्रमाण पत्र एवं पेंषन स्वीकृति आदेश का वितरण, परसेल में खेल मैदान समतलीकरण का शिलान्यास, स्वच्छता कार्यक्रम तथा घुलघुली में शासकीय दुकान, हाट बाजार का षिलान्यास , जन सभा, हितलाभ का वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें : Shepherd Tiger Fight:चरवाहे ने बाघ से डटकर किया मुकाबला बाघ की छाती में लात मारकर बचाई अपनी जान
Article By Aditya
follow me on Facebook