प्रतिवाद दिवस : जिला अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की मपी स्टेट बार कौंसिल के निर्देशानुसार उमरिया सहित सभी तहसील के अधिवक्तागण समस्याओं को लेकर 24 फ़रवरी दिन शुक्रवार को प्रतिवाद दिवस (Protest Day) मना कर कार्य से पृथक रहेंगे। कोई भी वकील जिले और तहसील की किसी भी अदालत में पैरवी करने नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें : कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने कार्यकर्ताओं ने ली शपथ
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने आगे बताया कि मपी स्टेट बार कौंसिल (State Bar Council of Madhya Pradesh) के पत्र के अनुक्रम में अधिवक्ताओं को वकालत कार्य में समस्या एवं अधिवक्ताओं के विरुद्ध थानों में प्रकरण पंजीबद्ध किए जाने के मुद्दे को लेकर जिले के अधिवक्तागण प्रतिवाद दिवस (Protest Day) मना कर वकालत कार्य से प्रथक रहेंगे यह कदम हाई कोर्ट, जिला, तहसील व राजस्व न्यायालयों में वकीलों को हो रही विभिन्न परेशानियों को गंभीरता से लेकर उठाया गया है। वकीलों को व्यवसायिक कठिनाई हो रही है। इसके अलावा वकीलों पर हमले हो रहे हैं। उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ईमानदार चोर ने पुलिस से ऐसा क्या कहा की दुकानदार की थाना में हो गई जमकर किरकिरी

यह भी पढ़ें : शहर की बेटी ने लहराया देश का परचम ISZS चायना में मेम्बर नियुक्त
यह कदम हाई कोर्ट, जिला, तहसील व राजस्व न्यायालयों में वकीलों को हो रही विभिन्न परेशानियों को गंभीरता से लेकर उठाया गया है।
इस मांग को लेकर मपी स्टेट बार कौंसिल ने एक दिवसीय प्रतिवाद दिवस (Protest Day) मनाने का निर्णय लिया है। इस दौरान सभी अदालत परिसरों में वकील शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होंगे। रैली की शक्ल में न्यायालय पहुंचेंगे और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप को ज्ञापन सौपेंगे।
जिले और तहसील के अधिवकताओ से जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने आग्रह किया गया है कि अधिवक्ता कार्य से प्रथक रह कर मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रतिवाद दिवस के निर्देशन का पालन करते हुए सहयोग करें
यह भी पढ़ें : खजुराहों के सांस्कृतिक आदिवर्त गाँव में मुख्यमंत्री के हाथों जनजातीय कलाकार जोधईया बाई हुई सम्मानित
Article By Aditya