-
12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को दी जाएगी ई-स्कूटी
-
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़
-
पात्र महिलाओं के बैंक खाते में दिए जाएंगे प्रतिमाह 1000
-
महिला स्वसहायता समूह के लिए 660 करोड़ का प्रावधान
-
बुजुर्गों को हवाई जहाज़ से तीर्थदर्शन, 50 करोड़ का प्रावधान
-
डीजल से चलने वाले 1 हजार सरकारी वाहन बंद होंगे. इनकी जगह इलेक्ट्रिक वाहन आएंगे.
-
बकायादार किसानों के सरकारी संस्थानों से लिए गए कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी.
-
एक लाख नौकरियां दी जाएंगी
-
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए 467 करोड़ का प्रावधान
-
घुमंतू जाति के लिए मुख्यमंत्री कौशल योजना शुरू होगी
-
नई शिक्षा नीति के लिए 277 करोड़ का प्रावधान
-
सिंगरौली में खनन प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय खुलेगा
-
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 3200 करोड़ का प्रावधान
-
किसानों से जुड़े मामलों में कम्प्यूटरीकरण के लिए 80 करोड़ का प्रावधान
-
11 हजार एकड़ में सुगंधित खेती को बढ़ावा देने का प्रावधान
-
भोपाल को बनाया जाएगा स्पोर्ट्स हब
-
स्पोर्ट्स टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा.
-
खेल विभाग को 738 करोड़ का प्रावधान है.
-
खेलो का पिछले साल से ज्यादा बजट रखा गया.
-
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ का प्रावधान
-
खाद्य अनुदान योजना के लिए 300 करोड़ रुपये.
-
हवाई पट्टियों के विस्तार के लिए 80 करोड़ का प्रावधान
-
सीएम सनराइज स्कूलों के लिए 3230 करोड़ का बजट
-
स्मार्ट मीटर के माध्यम से बिजली के बिल मिलेंगे.
-
सलकनपुर में श्रीदेवी महालोक, सागर में संत रविदास स्मारक, ओरछा में रामराजा लोक चित्रकूट में दिव्य वनवासी राम लोक को डेवलप किया जाएगा. इसके लिए 358 करोड़ रु. का बजट है.
-
भारत सरकार द्वारा नव घोषित “पी. एम. श्री. ” योजना के अंतर्गत प्रदेश के चिन्हित कुल 730 विद्यालयों में मूलभूत सुविधाए. इस योजना अंतर्गत ₹277 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है.
-
109 रेल्वे ओवर ब्रिज सहित 354 पुल बनेंगे. मेट्रो के लिए 710 करोड़ का प्रावधान. पुल और सड़कों के लिए 10154 करोड़ का प्रावधान है.
-
3 लाख 14 हजार 25 करोड़ का पेपरलेस बजट
-
लिंगानुपात 927 से बढ़कर 956
-
47 लाख महिला स्व सहायता समूह सशक्त हुए. शराब के अहाते बंद होंगे. राम
-
MBBS सीट 2 हजार 55 से बढ़कर 3 हजार 605.
-
मेट्रो के लिए 710 करोड़ का प्रावधान
-
सिंचाई परियोजना के लिए 11 हजार 49 करोड़ प्रस्तावित
-
ऊर्जा क्षेत्र के लिए 18 हजार 302 करोड़ का प्रावधान
-
प्रधानमंत्री आवास योजना में 8000 करोड़ का प्रावधान
मध्यप्रदेश बजट 2023 मुख्य बिंदु
12वीं क्लास फर्स्ट डिविजन से पास करने वाली छात्राओं को दी जाएगी ई-स्कूटी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ पात्र महिलाओं के बैंक खाते में दिए जाएंगे प्रतिमाह 1000 महिला स्वसहायता समूह के लिए 660 करोड़ का ...