Shorts Videos WebStories search

वन मंत्री ने खरीदी 50 हजार रुपए की टोपी जानिए इसकी खासियत

Content Writer

whatsapp

गर्मी का मौसम आते ही घरों में कूलर की साफसफाई और उसके इस्तेमाल का दौर शुरू हो जाता है लेकिन क्या आपको मालूम है कि कूलर इतनी ठंडी हवा कैसे देता है नही तो हम आपको बता देते हैं कि कूलर द्वारा ठंडी हवा दिए जाने के पीछे का राज क्या है क्योंकि कूलर के तीन ओर खस जो एक विशेष प्रकार के पेड़ की जड़ होती है लगा होता है और इसमें जब पानी छिड़का जाता है तो यह पंखे के द्वारा फेंकी जाने वाली हवा को शीतल और ठंडी कर देता है।

यह भी पढ़ें : फर्जी मस्टर रोल भरकर सचिव ने डकार ली लाखों की राशि

खस के इस्तेमाल से ठंडी हवा के यंत्र को जब बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में कार्यरत कर्मचारी बलीराम बैगा ने देखा तो उसे एक उपाय सुझा और उसने जंगल में पेड़ो की जड़ो को खोदकर खस निकाली और भीषण गर्मी में धूप और तपन से सिर की सुरक्षा के लिए काफी मशक्कत के बाद एक टोपी बना डाली,इस टोपी की खासियत यह है कि यह पूरी तरह से हर्बल उत्पात से निर्मित है और सर में लगाने के बाद मस्तिक में शीतलता प्रदान करती है।
श्रमिक बलीराम के द्वारा गर्मी से बचाव के लिए बनाई गई टोपी को बाँधवगढ दौरे पर आए वन मंत्री विजय शाह ने भी देखा और इस हस्तनिर्मित टोपी को जनजातीय समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण का जरिया बनाने के निर्देश दिए । साथ ही खस से बनी टोपी बनाने के लिए पचास हजार रुपये के आर्थिक अनुदान सहित बाँधवगढ आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने हेतु बाँधवगढ में ही काउंटर खोलने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : 40 बारातियों से भरी मैजिक पिकअप पलटी 16 गंभीर घायल
सुरक्षा श्रमिक बलीराम के द्वारा बनाई गई हैंडीक्राफ्ट टोपी जिले में समृद्ध जनजातीय कला का उत्कृष्ट उदाहरण है और बताता है कि किस तरह आदिवासी समाज प्रकृति के प्रकोप से प्रकृति में उपलब्ध संसाधनों से ही स्वयं का बचाव करते रहे हैं और यही वजह भी है कि वन मंत्री सहित टाइगर रिजर्व प्रबंधन खस से बनी इस खास टोपी को देश विदेश तक पंहुचाने के प्रयास में जुट गया है।

यह भी पढ़ें 

Artical by Aditya
follow me on facebook 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News उमरिया
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!