-
सतना और जौनपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 9 मामलों में फरार ईनामी बदमाश आनंद यादव का हुआ एनकाउंटर।
-
सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में ज्वाइंट ऑपरेशन मे लगी टीम को मिली सफलता।
-
जौनपुर में तड़के सुबह हुआ एनकाउंटर, एक अपराधी हुआ ढेर, 2 हुए गिरफ्तार, बांकी की तलाश जारी।
-
बदमासों ने सतना में शराब कंपनी के मुनीम संजय सिंह की गोली मारकर हत्या और 15 लाख की लूट की वारदात को दिया था अंजाम। हत्या करने वाला बदमाश आनंद को मुठभेड़ में किया गया ढेर, बदमाश आनंद सुभाष यादव गैंग का सक्रिय सदस्य था।
-
थाना बक्सा के अलीगंज इलाके में हाइवे के किनारे रेलवे लाइन के पास बदमाशो की सतना पुलिस को मिली थी लोकेशन, सतना पुलिस और जौनपुर पुलिस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन कर की गयी थी घेराबंदी ।
-
घेराबंदी तोड़ कर फायर करते हुए बदमाश आनंद ने भागने का किया प्रयास ।
-
जवाबी फायरिंग में बदमाश हुआ घायल, ईलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल हुई मौत।
-
मुठभेड़, मारे गए बदमाश के कब्जे से 2 पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार हुई बरामद, बदमाश आनंद के खिलाफ जौनपुर, वाराणसी,आजमगढ़ में दर्ज है हत्या, लूट,रंगदारी के कई मुकदमे।
-
सतना में हुई हत्या और लूट वाली गैंग का सरगना सुभाष यादव और गैंग का दुर्दांत अपराधी जेडी यादव भी हुआ गिरफ्तार।
यह भी पढ़ें : लूट का मास्टरमाइंड पुलिस का भूतपूर्व जवान गिरफ्तार
मुनीम की हत्या व डकैती का आरोपित था बदमाश
सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 10 दिन पूर्व मध्य प्रदेश के सतना जिले में सुभाष यादव गिरोह ने एक शराब कंपनी के मुनीम हत्या कर 15 लाख की डकैती की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया था। पुलिस ने उस पर इनाम घोषित किया था। तभी से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की पुलिस गिरोह की तलाश में सरगर्मी से जुटी थी। उक्त गिरोह ने दोनों प्रदेशों के जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़, सतना आदि जिलों में लगातार कई संगीन घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल में पत्रकारों को बताया कि मृत आनंद सागर का पूरा आपराधिक इतिहास जुटाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर मिला लहूलुहान युवक
Artical by Aditya
follow me on facebook