सिंगरौली के सरई तहसील सरई अंतर्गत बंजारी में साहू समाज द्वारा समाज की ईष्टदेवी मां कर्मा जी की जयंती मनाई गई। इसी क्रम में साहू समाज के लोगों ने माता मां कर्मा जी का कलस शोभायात्रा निकाला गया सुंदर लाल शाह ने बताया कि मां कर्मा कृष्ण भगवान की भक्त थीं। कृष्ण भगवान ने स्वयं दर्शन दिए उन्होंने कृष्ण भगवान को कई बार साक्षात अपने सामने बैठाकर खिचड़ी खिलाई।
यह भी पढ़ें : नशे की खेप के साथ योगेश गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे
इसके बाद मुख्य अतिथि रामनिवास शाह जी ने समाज के संगठन पर प्रकाश डाला और रामनिवास शाह जी ने बताया कि 2 अप्रैल को साहू समाज का महाकुंभ जम्मूरी मैदान भोपाल में है जिसका समापन में प्रदेश अध्यक्ष रविकरण जी की अगुआई में होना है.कार्यक्रम के आयोजक जेडी साहू साहू समाज के जिला अध्यक्ष सिंगरौली के द्वारा किया गया था कार्यकर्म में सभी साहू समाज के बंधु आए थे.
यह भी पढ़ें : तीन फरार वारंटियों को पुलिस ने पहुचाया सलाखों के पीछे
मुख्य अतिथि रामनिवास शाह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी, पूर्व महापौर रेनू शाह एवं कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा सिंगरौली ,वरिष्ठ वकील प्रदीप शाह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी अशोक शाह, सुंदरलाल शाह बीजेपी जिला उपाध्यक्ष, विपिन अधिवक्ता संघ सिंगरौली के सचिव ,नरेश शाह,बीजेपी मनोज साह ,युवा आप प्रदेश अध्यक्ष संदीप शाह , भगवती प्रसाद,पूर्व पार्षद श्यामलाल साह ,राम अवतार साहू रेंजर सरई ,रामदास साहू सरपंच दुधमनिया, रामदयाल साह जिला अध्यक्ष साहू समाज सीधी ,जेडी साहु जिला अध्यक्ष सिंगरौली, अरुण साहू, राकेश साहू पूर्व सरपंच निवास, लालमणि साहू पूर्व सरपंच महुआ गांव, महाप्रकाश साहू निगरि,भूपेंद्र साहू भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष, राज कुमार साहू जी बीएमएस कार्यकर्ता ,रामकैलश साहू जी पूर्व जनपद सदस्य एवं ओबीसी उपाध्यक्ष,धर्मेंद्र साहू महुआ गांव,राकेश साहू,जयप्रकाश साहू,महेश साहू,रितेश शाह,शिद्यनाथ साहू,दुर्गा साहू एवं हजारों की संख्या में स्वजाति बंधु उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : ट्रेनी चार्टर्ड प्लेन भकुटोला पहाड़ी में हुआ क्रैश
सिंगरौली /सिंगरौली धर्मेंद्र साहू