25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

6 साल से गुमशुदा मनीष घर लौटा

उमरिया जिले का बड़वाही ग्राम का मनीष सिंह पिता बुद्धिमान सिंह 6 वर्षों पूर्व घर से कहीं चला गया था काफी ढूंढने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला परिजन हताश हो गए थे। परंतु राजस्थान के पाली एन ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

उमरिया जिले का बड़वाही ग्राम का मनीष सिंह पिता बुद्धिमान सिंह 6 वर्षों पूर्व घर से कहीं चला गया था काफी ढूंढने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला परिजन हताश हो गए थे।
परंतु राजस्थान के पाली एन जी ओ संस्था “अपना घर आश्रम” जो ऐसे गुमशुदा पीड़तों की मानव सेवा का पुण्य कार्य करती है।

यह भी पढ़ें : जेल अधीक्षक ही पहुँच गई सलाखों के पीछे

नवम्बर 2022 में उन्हें पाली राजस्थान में सड़कों पर भटकते बदहाल स्थिति में मनीष सिंह मिला जिसे एन जी ओ के समाज सेवी अजय लोढ़ा आश्रम ले गए और उसकी मानसिक स्थिति ठीक होने पर उससे उसका नाम पता आदि पूंछा परन्तु वह कुछ भी सही सही नही बता सका, लगातार हफ़्तों तक प्रयास में उसने अपना नाम छोटे भाई का नाम गांव का अधूरा नाम कुछ कुछ बोल सका, सारी महीने भर की कोशिश के बाद सारी

यह भी पढ़ें : मेरी बात सुन लेना ध्यान से अब जवाब दिया जाएगा 315 के सामान से

जानकारी उमरिया के पत्रकार रजनीश सिंह एवम पाली के वरिष्ट पत्रकार डॉ. प्रेमसोनी से सम्पर्क कर जानकारी साझा की तथा गूगल में पता डाल कर मध्यप्रदेश के उमरिया के बड़वाही को सर्च कर पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद सिन्हा का नम्बर ढूंढ कर उनसे संपर्क किया।

यह भी पढ़ें : सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें  25 मार्च शनिवार

जिसमें जानकारी थाना पाली के एस डी ओ पी डॉ. जितेंद्र जाट और टी आई पाली स्टाफ के लोगों ने अपना गुमशुदा रजिस्टर देख, कोई गुम इंसान रिपोर्ट न होने के बाद भी ग्राम पंचायत बड़वाही में सरपंच तक पहुंचकर सरपंच श्रीमती निर्मल सिंह से सूचना के संदर्भ में सहयोग प्राप्त किया, जिसमें वर्ष 2017 से मनीष सिंह पिता बुद्धिमान सिंह के गुमजाने की बात पता चली ,और बड़वाही सरपंच ने अपना प्रमाण पत्र लिखकर दिया, जिसे लेकर बुद्धिमान सिंह और उनका छोटा बेटा प्रकाश पाली (राजस्थान) के अपना घर आश्रम में अजय लोढ़ा से मिले और आज 25 मार्च को मनीष सिंह जो 6 साल से गुमशुदा था अपने पिता छोटे भाई के साथ अपने घर बड़वाही जिला उमरिया म प्र वापस आ रहे है।

यह भी पढ़ें 

error: NWSERVICES Content is protected !!