मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्य में लापरवाही बरतने एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही 22 पर्यवेक्षकों, 03 परियोजना अधिकारियों के निलंबन का प्रस्ताव तैयार करने एवं रोजगार सहायकों को पद से पृथक करने की कार्यवाही का दिये निर्देश
सिंगरौली, दिनांक 29.03.2023, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किये जाने हेतु संबंधितों की डियूटी लगाई गई थी । संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के अपने कार्य स्थल पर सौपे गये पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने एवं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर अरूण परमार के द्वारा महिला बाल विकास के 22 पर्यवेक्षकों एवं 03 परियोजना अधिकारियों के विरूद्ध निलंबन किये जाने का प्रस्ताव तैयार करने तथा कार्य से अनुपस्थित रोजगार सहायकों को पद से पृथक किये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है । कलेक्टर ने जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्य के संपादन हेतु जिन ऑगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की डियूटी लगाई गई है, यदि अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नही कर रही हों तो उन्हे भी पद से पृथक करने की कार्यवाही करें ।
यह भी पढ़ें : चंदिया को एक साथ मिल सकती हैं 4-4 यात्री ट्रेनों की सौगात केन्द्रीय राज्य मंत्री ने उठाई मांग