विधायक नारायण त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं भले ही मैहर का रहने वाला हूं वही से निर्वाचित विधायक हूं लेकिन विजयराघवगढ़ विधानसभा में भी मेरे चाहने वालो कि कमी नही है अनेको लोगो से यहां मेरे अच्छे सम्बन्ध हैं और विभिन्न लोगो के यहां मेरी रिस्तेदारी भी है लेकिन आज मैं सबसे ज्वलनशील मुद्दे को लेकर यहां आया हूं जो विगत महीनों से बरही मैहर मार्ग बंद है जानकारी देते हुए विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा कहा गया कि जो मैहर बरही मार्ग का पुल बन्द है उससे लगभग 30 प्रतिशत लोग प्रभावित और परेशान हैं हमारे पहाड़ क्षेत्र के जो लोग हैं उनका कारोबार धंधा विजनेस ख़रीददारी सब कुछ बरही में होता है पुल कि वजह से बड़े वाहनों का आवागमन बन्द है जिसके चलते उनको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वो लोग प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं.
कई ऐसे हैं जो क़िस्त से ट्रैक्टर लिए थे जबसे यह मार्ग बंद है तबसे वो गिट्टी व रेत इस पार से उस पार नही ले जा पा रहे हैं जिनकी रोजी रोटी ही इस व्यपार से चलती आज के दिन में कइयो के वाहन खींचे जा चुके चुकी उनके पास क़िस्त जमा करने कि व्यवस्था नही है कुछ पेट्रोल पंप भी बंद होने के कगार पर हैं इसके अलावा पंचर दुकान संचालको को भी मार्ग बंद होने से काम नही मिल पा रहा है हमारे क्षेत्र में ज्यादातर बरही से ही रेत जाती थी और लोगों को उचित दामो में मिलती थी लेकिन जबसे मार्ग बंद हुआ तबसे रेत का भी रेट अधिक हो गया जिससे आम जनता को घर बनाने में असर पड़ रहा है चूंकि मैहर जाने के लिए लम्बा घुमाव पड़ता है वाहनों को विजयराघवगढ़ होते हुए जाना पड़ रहा है.
उन्होंने ये भी कहा कि इस विकट समस्या के बारे में हमारे द्वारा सरकार व प्रशासन दोनों को पत्र लिख अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक शासन प्रशासन द्वारा सन्तोष जनक जवाब नही आया है श्री त्रिपाठी ने कहा कि यदि इस मार्ग को जल्द से जल्द प्रारम्भ नही किया जाता है तो जनता के साथ हम आंदोलित होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि रहेगी अब देखना यह बाकी है क्या जनता के आंदोलित होने के पूर्व ही शासन द्वारा मैहर बरही मार्ग को बड़ा निर्णय लिया जा सकता है या नही चुकी चुनावी वर्ष प्रगति पर है एक नही दो विधानसभा क्षेत्र के लोगों कि बड़ी समस्या है.विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा की 26 अप्रैल को आन्दोलन के माध्यम से प्रदेश सरकार को आगाह किया जाएगा.