सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां में देर रात आगजनी की घटना सामने आई है जिसमे इलाज के लिए अस्पताल आए मरीज की बाइक अचानक धू- धू कर जलने लगी, हलाकि मरीज की हालत खराब होने की वजह से सतना जिला अस्पताल भेजा गया तो वही जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जली हुई बाइक को थाने में खड़ा करवाया है और शिकायत मिलने पर दो आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है
चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां में उत्तरप्रदेश के ग्राम पाटिन से पति पत्नी देर रात इलाज के लिए पहुंचे थे पत्नी पूनम गौतम की हालत काफी खराब थी और उन्हें तत्काल इलाज की आवश्यकता थी इसलिए पति विकाश गौतम ने मरीज को अपनी बाइक में बैठाए हुए अस्पताल के मेंन दरवाजे तक पहुंच गए जिससे कारण अस्पताल के चौकीदार ने विकाश गौतम से बाइक खड़ा करने को लेकर विवाद शुरू कर दिया विवाद होने के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची जहां समझाइस देकर दोनों पक्षो को शांत करवाया लेकिन रात तकरीबन एक बजे के आसपास विकाश गौतम की बाइक अचानक धू- धू कर जलने लगी और जलकर खाख हो गई.
वही महिला की तबियत और खराब हो जाने की वजह से तत्काल मरीज को सतना रेफर किया गया वही जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जली हुई बाइक को थाना ले आई हलाकि मरीज के सतना शिफ्ट किया गया साथ ही युवक की शिकायत पर मझगवां थाना पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ धारा 435, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है!