फरियादिया रेवती तिवारी निवासी 5 नम्बर कॉलोनी नौरोजाबाद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी की दिनांक 17.10.20122 से दिनांक 25.03.2023 के मध्य आरोपीगण शमशाद खान पिता खुदाबक्श नियाजी,जुबेदा बेगम पति शमशाद नियाजी दोनों निवासी 5 नम्बर नौरोजाबाद एवं रज्जाक खान पिता इसहाक खान निवासी ग्राम बडवारा थाना बडवारा जिला कटनी द्वारा झाड़ फूक कराने के नाम पर 48 लाख 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई है फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना नौरोजाबाद में अपराध 105/23 420,120,34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है,कायमी दिनांक से आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश के हर संभव प्रयास किए किये गये किन्तु अब तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा मामले फरार आरोपी शमशाद खान पिता खुदाबक्श नियाजी,जुबेदा बेगम पति शमशाद नियाजी दोनों निवासी 5 नम्बर नौरोजाबाद एवं रज्जाक खान पिता इसहाक खान निवासी ग्राम बडवारा थाना बडवारा जिला कटनी की सूचना ‘देने व गिरफ्तार कराने में सहयोग करने के लिए 10,000 /- रुपये का नगद ईनाम की घोषणा की गई है।