अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिग स्टाफ की लापरवाही चौंकाने वाली है। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील के भीमराव अंबेडकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि मरीज को दस्त में एक्सपायरी बोतल लगा दी गई।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामुदायक स्वास्थ्य केन्र्द में लापरवाही का यह मामला रविवार को सामने आया जहां दस्त से पीडित एक बालिका को स्टाफ नर्स ने एक्सपायरी डेट की ड्रीप लगा दी। परिजनों ने ड्रीप की डेट देखी और अस्पताल स्टाफ को बताया तो नर्स ने आनन-फानन में बोतल की डेट को खुरच दिया और बोतल निकाल कर फेंक दी।
यह भी पढ़ें : बरमानी के जंगल में मिली युवक की लाश फैली सनसनी
इस सबंध में मरीज के परिजन रवि बाथव ने बताया कि मेरी बच्ची को दस्त हो रहे थे। सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए थे, लेकिन यहां लापरवाही मरीज के साथ बरती जा रही है।उन्होंने बताया कि मेरी जैसे ही बोतल पर नजर गई, तो उस पर 11 – 2022 लिखा हुआ था, तब तक आधी से ज्यादा बोतल लग चुकी थी। हमने स्टाफ से एक्सपाईरी डेट की बाटल लगाए जाने की बात कही, तो नर्स ने बोतल पर लगे स्टीकर को हाथों से खुरच दिया और बोतल निकाल दी। मैंने नहीं देखता तो यही बोतल लगा दी जाती। मेरी बच्ची को कुछ हो जाता, तो इसका जिम्मेदार कौन होता।
यह भी पढ़ें : शादी के पहले हो गया प्रेगनेंसी टेस्ट दुल्हन निकल गई गर्भवती उठे कई सवाल !