सोमवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश हुई। उमरिया और रीवा जिलें में झमाझम बारिश हुई। जबकि सतना, जबलपुर और मंडला जिले में हल्की बूंदाबांदी हुई। भोपाल और इंदौर में दिन भर बादल छाए रहे।तापमान गिरने से लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली। बता दें कि बीते 3 दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है।
आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक गायों की मौत
उमरिया जिले के मानपुर नगर में आज दोपहर तेज आंधी तूफान के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। खलिहानों में रखी दलहन और गेंहू की फसल भींग गई जिससे किसान काफी परेशान हो गए वहीं रविवार को पाली विकासखण्ड के ग्राम कुमुरदू में आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनभर गायों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मवेशी मालिक घटना स्थल पहुंचे और इस बात की जानकारी अपने सरपंच को दी जिसके बाद इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी गई। राजस्व टीम ने घटना का मुआयना कर अग्रिम कार्यवाही आरंभ कर दी है। इस संबंध में एस डी एम ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पटवारी को भेज दिया गया है जिसमे प्रतिवेदन के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। उल्लेखनीय है कि आकाशीय बिजली से हुए क्षति मामले में एस डी एम हेमकरन धुर्वे ने पीड़ितों को यथाशीघ्र क्षतिपूर्ति राशि दिलाने हेतु कार्यवाही आरंभ करवा दी है।
“बता दें कि पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जानकारों की मानें तो ममें मौसम का ये हाल 29 अप्रैल तक बना रह सकता है। वहीं कई जगह बिजली गिरने की भी मौसम विभाग द्वारा संभावना जताई गई है। “