25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

इकलौते बेटे की घर में चल रही थी बारात की तैयारी, निकालनी पड़ी अर्थी

घर से शादी का कार्ड बांटने निकले मृतक कैलाश कुशवाहा के परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई, जब उन्हें पता चला जिस इकलौते बेटे की शादी की तैयारी घर में चल रही है उसका शव क्षत-विक्षत ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

घर से शादी का कार्ड बांटने निकले मृतक कैलाश कुशवाहा के परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई, जब उन्हें पता चला जिस इकलौते बेटे की शादी की तैयारी घर में चल रही है उसका शव क्षत-विक्षत हाल में खाले कठई के जंगल में पड़ा हुआ है। पिता रामचरण ने सब्जी बेचकर एक-एक रुपए इसी खुशी के पल के लिए जोड़ रखे थे। चार दिन बाद 28 अप्रैल को करके ली से वधु पक्ष के लोग तिलकोत्सव करने आने वाले थे। 2 मई को बेटे कैलाश की बारात निकलने वाली थी। समय का चक्र ऐसा बदला कि अब उसी घर से सोमवार को कैलाश की अर्थी निकालनी पड़ी। यह सोचकर पिता रामचरण व बेबश मां के आंखों से आश्रु की धार नहीं टूट रही। यह दुखभरी कहानी का अंत एक दिन पूर्व कोतवाली थाना के खाले कठई गांव में रविवार को मृत मिले कैलाश कुशवाहा पिता रामचरण (24) निवासी चंदिया का है। सोमवार को पुलिस ने दो हत्यारे गोबारी यादव पिता रमुआ तथा पुत्र अनिल यादव पुलिस को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने हत्या का घटनाक्रम पुलिस के समक्ष रखा। वारदात को पिता पुत्र सहित मिलकर चार लोगों ने अंजाम दी थी दो आरोपी अभी फरार हैं.

यह भी पढ़ें : विधायक जी का अश्लील नृत्य वायरल होंठ से होंठ में पकड़ा दिया नोट | See Vedio

इकलौते बेटे की घर में चल रही थी बारात की तैयारी, निकालनी पड़ी अर्थी
Source : Social Media

पढ़ाई के दौरान हुई थी दोस्ती

पुलिस सूत्रों के अनुसार परिजनों ने बताया कि मृतक कैलाश कुशवाहा चंदिया कॉलेज में पढ़ाई करते हुए ठेला में दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करता था। पढ़ाई के साथ ही उसकी दोस्ती खोल कठई निवासी एक युवती से हुई थी। दोनों के बीच फोन में बातें भी होती थीं। मृतक कैलाश शनिवार को लोढ़ा में शादी का कार्ड बांटने आया था। शाम होने के बाद वह खाले कठई पहुंच गया वहां एक दोस्त के घर बाइक खड़ी की। वहां से सीधे लड़की के घर चला गया। दोनों एक कमरे में थे इसी बीच घर के अन्य सदस्य जाग गए। लड़की के पिता समेत भाई पहुंच गए। आरोपियों ने कैलाश को पकड़ लिया। बांधकर घर से जंगल की तरफ ले गए

यह भी पढ़ें : युवक की हत्या कर हत्यारे ने मृतक के जेब में डाल दिया अपना Adhar Card  पढ़िए सनसनीखेज वारदात की पूरी पड़ताल

फरसे से गर्दन व चेहरे पर मारा

शनिवार की आधी रात को हुए इस घटनाक्रम से चंदिया में मृतक के परिजन अंजान थे। दूसरी तरफ खाले कठई में मृतक के साथी के कठई व टिकुराटोला में हड़कंप मचा हुआ था। जंगल में ले जाने के बाद कैलाश को गोबारी यादव अपने बेटे अनिल, रमेश तथा रामभईया के साथ मिलकर फरसे से मौत की नींद सुला चुका था। वापस लौटने के बाद वे लोग गांव में ही मृतक के दोस्त के घर पहुंचे। धमकाते हुए कहा कि युवक की बाइक को वह अपने यहाँ छिपाए रखे अन्यथा उसका भी वे लोग नामोनिशान खत्म कर देंगे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त औजार, मोबाइल बरामद कर लिया है। सोमवार की सुबह करीब पांच घंटे निर्जन जंगल की खाक छानने के बाद फरसा व स्टॉफ शामिल रहा। मोबाइल बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें : विधायक जी का अश्लील नृत्य वायरल होंठ से होंठ में पकड़ा दिया नोट | See Vedio

गांव में बाइक मिलने से गहराया संदेह

रविवार को कैलाश का शव मिलने के बाद गर्दन व चेहरे में चोट देखने के बाद पुलिस हत्या मानकार विवेचना कर रही थी। पुलिस घटना के दिन सेहराटोला एक अन्य दुर्घटना को लेकर लगी हुई थी। इसी बीच शाम को शव मिलने की खबर के बाद सीधे वहां पहुंच गए। टीआई राघवेन्द्र तिवारी अपनी टीम व सिविल लाइन बल के साथ गांव पहुंचे। मृतक के परिजनों के बयान हुए। जांच पड़ताल के दौरान खाले कठई में मृतक के दोस्त के बयान हुए। पता चला कि गोबारी व उसका लड़का रामभईया मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने गांव पहुंचकर उन्हें हिरासत में ले लिया। कड़ी पूछताछ के बाद वारदात की गुत्थी सुलझी। पकड़े गए गोबारी व अनिल ने बताया घर में लड़की के साथ आपत्तिजनक उन्होंने मौत के घाट उतारा है। हत्यारों को पकड़ने में टीआई राघवेन्द्र के साथ उपनिरीक्षक अमरबहादुर सिंह सहित अन्य स्टाफ की भूमिका रही.

यह भी पढ़ें : बरमानी के जंगल में मिली युवक की लाश फैली सनसनी

error: NWSERVICES Content is protected !!