Shorts Videos WebStories search

शहडोल संभाग का गिरा सामान्य से अधिक तापमान आज भी उमरिया में तेज आंधी तूफ़ान के साथ गिर सकते हैं  ओले

Editor

whatsapp

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के भोपाल एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, उज्जैन, इंदौर, सागर, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर एवं रीवा व ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई चंबल संभाग के जिलों में मौसम शुष्क रहा।

पिछले 24 घंटे में यहाँ गिरा जमकर पानी

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के – रेहटी, सोहागपुर शमशाबाद, धनौरा, इटारसी 5 बडवानी, मलाजखंड, घनसौर, लखनादौन,बेहर मेहदवानी, शाहपुरा, बालाघाट, बैरसिया पाटी, नसरूलगंज, बाबई, झिरन्या, चाचरयापाटी, सुल्तानपुर, पिपरिया, नर्मदापुरम, खकनार में जमकर पानी गिरा है वही अधिकतम तापमान उज्जैन, भोपाल एवं शहडोल संभागों के जिलों में काफी तापमान गिर गया.शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वही प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38°C रतलाम, खजुराहो दतिया व शिवपुरी में दर्ज किया।

नर्मदापुरम संभाग के जिलों में एवं श्योपुर कलां, मुरैना, गुना, देवास, शाजापुर,  आगर, खरगौन, रतलाम, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, छिदवाडा, सिवनी, मंडला, नरसिंहपुर बालाघाट जिलों मे अल्पकालिक ओलावृष्टि एवं गरज चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेगी.

ओलावृष्टि और वज्रपात के दौरन रखें ये सावधानिया :

Khabarilal
  • घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें
  •  यदि संभव हो तो यात्रा से बचें।
  • सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे शरण न लें।
  •  कंक्रीट के फर्श पर न लेटें और कंक्रीट की दीवारों का सहारा न लें।
  • इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
  • तूफान के दौरान जल निकायों से तुरंत बाहर निकलें।
  • उन सभी वस्तुओं से दूर रहें जो बिजली का संचालन करती हैं।
  • किसानों को सलाह दी जाती है कि वे परिपक्व सरसों, चना, गेहूं, सरसों और दालों की जल्द से जल्द कटाई करें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर जमा करें।
  •  केले के गुच्छों को बांस की डंडियों या पॉलीप्रोपाइलीन की डंडियों से सहारा दें
  • नई रोपी गई सब्जियों / लता वाली सब्जियों को सहारा दें।
  • बागवानी की फ़सलों में यांत्रिक क्षति को रोकने के लिए हैलनेट का उपयोग करें।
  • सिंचाई और किसी भी प्रकार के रासायनिक छिड़काव से बचें।

Artical by आदित्य

Follow me on facebook 

Featured News MP News उमरिया शहडोल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!