Shorts Videos WebStories search

घोड़ी पर निकाली बेटी की बारात

Content Writer

whatsapp

आपने कई बार लड़कों को घोड़ी पर बरात निकलते हुए देखा होगा लेकिन बुरहानपुर में एक बौद्ध समाज की बेटी की बारात घोड़ी पर झांसी की रानी के वेश में निकली जोकि आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। जिसको देखने के लिए कई राह चलते लोग थम से गए।

हम बात कर रहे बस स्टैंड निवासी मीना निकम की जिनका विवाह बुरहानपुर निवासी कपिल सपकाडे के साथ हुआ। मीना की ख्वाहिश के लिए परिवार ने दूल्हा दुल्हन की घोड़ी पर बरात निकालकर ख्वाहिश पूरी करने की एक मिसाल पेश की है।

मीना ने बताया कि उसकी शुरू से ही इच्छा थी कि वह बरात में दूल्हे के साथ स्वयं भी घोड़ी पर बारातियों के साथ निकले और उनकी इच्छा उनके परिजनों ने पूरी की। उन्होंने बताया कि इस कारण परिवार में खुशी का माहौल है। इस दौरान दूल्हा और दुल्हन सहित उनके परिजन व मित्रों ने जमकर डीजे पर डांस किया। यह अनोखी शादी की चर्चा हर शख्स की जुबान पर है। यह दुल्हन घोड़े पर सवार, हाथों में तलवार, सिर पर साफा बांधे जब निकली तब लोग देखते ही रह गये।

दुल्हन मीना के बड़े भाई कांतिलाल निकम ने कहा कि परिवार में बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझते बेटी भी किसी से कम नहीं इस लिए दूल्हे की तरह बेटी को भी घोड़ी पर बैठाया और गाजे-बाजे के साथ दुल्हा व दुल्हन की बारात निकाली।

वहीं दुल्हन की बरात निकलने पर लोगों का कहना है कि समाज में समानता का संदेश देने का यह बेहतरीन तरीका है। इसमें सभी को उत्साह के साथ शामिल होना चाहिए. इस मामले पर लड़की के परिजनों ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वो अपनी बेटी की शादी इस तरह से करने में कामयाब हुए। उनके विवाह पर उनके उनकी माता सकुंतला पति शांतिलाल निकम उनकी बड़ी बहन राधा गुर्जर, व जीजा जगदीश गुर्जर, भाई नरेंद्र निकम भांजी खुशी गुर्जर, भांजा हैप्पी गुर्जर, मामा जगन तायडे व समाज जनों ने उन्हें बधाई दी।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News बुरहानपुर
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।