जबलपुर कांग्रेस कार्यायल पर तोड़फोड़ करने का विरोध में शनिवार को युवा कांग्रेस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों बजरंग दल नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से जबलपुर जिला कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ व पत्थर बाजी की गई थी।
इस घटना को लेकर आज युवा कांग्रेस बांधवगढ़ विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी के नेतृत्व में में फ़ाज़िलगंज स्थित हनुमान मंदिर में स्थापित हनुमान प्रतिमा के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष आदित्य तिवारी ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सद् बुद्धि के लिए आज हनुमान जी के समक्ष चालीसा का पाठ किया गया है बजरंग दल की फितरत समाज में धार्मिक भावनाओं को भड़का कर आपस में बांटने की रही है। हनुमान जी की आड़ लेकर बजरंग दल ने जिस तरह जिला कांग्रेस कार्यालय जबलपुर में घुसकर घटना को अंजाम दिया यह माफी योग्य नहीं है।
हनुमान चालीसा के पाठ में युवा कांग्रेस बांधवगढ़ अध्यक्ष आदित्य तिवारी, शेख तौसीफ, हर्ष दुबे,शुभम द्विवेदी, विपिन सिंह, देवेंद्र विश्वकर्मा, सागर विश्वकर्मा, राजेन्द्र सिंह सहित युवा कांग्रेस जन उपस्थित रहे।