25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के सीजन-13 का हुआ शुभारम्भ एक माह तक चलेगा क्रिकेट का महामुकाबला

खबरीलाल : सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में सदगुरु मित्र मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-13 का शुभारम्भ  किया गया | इस क्रिकेट प्रतियोगिता ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

खबरीलाल : सदगुरु शिक्षा समिति के तत्वावधान में संचालित सदगुरु पब्लिक स्कूल के खेल प्रांगण में सदगुरु मित्र मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सदगुरु प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-13 का शुभारम्भ  किया गया | इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सदगुरु ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित विभिन्न शैक्षणिक एवं सेवा प्रकल्पों की कुल 13 टीमों ने इस लीग में प्रतिभागिता की | सीजन का शुभारम्भ ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन ,शिक्षा समिति अध्यक्षा श्रीमती उषा जैन एवं समस्त प्राचार्यों ने पूज्य गुरुदेव श्री रणछोड़दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलन कर किया | इसके उपरान्त मुख्य अतिथि डॉ.जैन ने सभी टीम मैनेजर,कोच, कप्तान एवं खिलाडियों को खेल भावना के साथ अनुशासनपूर्वक लीग मैच खेलने की शपथ दिलाई | लीग का प्रथम मैच सदगुरु चैलेंजर्स एवं एसएनसी स्टार इलेवन की टीम के मध्य फ्लड लाइट्स में सदगुरु स्टेडियम में खेला गया, जिसमें सदगुरु चैलेंजर्स 8 विकेट से विजयी हुई |

समारोह में डॉ.बी.के.जैन, उषा जैन, डॉ.राजपूत, डॉ.बी.के. अग्रवाल, अनुभा अग्रवाल, ऋषि वोरा,वीरेंद्र शुक्ला, प्राचार्य सुरेन्द्र तिवारी, राकेश तिवारी, शंकरदयाल पाण्डेय, दीपक वानी, फिरोज खान, रेफरी तुषारकांत शास्त्री, धीरेन्द्र वर्मा,रोशन सेन, विनोद पाण्डेय, राजकुमार के साथ सदगुरु परिवार के समस्त सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे | यह लीग मैच टीमों को दो पूलों में बाँटकर एक माह तक खेला जायेगा तथा फाइनल जीतने वाली टीम को सीजन 13 विजेता का खिताब एवं मैच की रनिंग ट्राफी दी जाएगी |

प्रतिभागी टीमों में अन्नपूर्णा स्पोर्ट्स क्लब, फेलोज इलेवन, गंगा यमुना इलेवन, गुरुकुल स्टार इलेवन, ऑफ़थाल्मिक सुपर जान्ट्स, सदगुरु चैलेंजर्स, सदगुरु ग्रे हेयर्स, एसआईसीएस सुपर किंग्स, एसएनसी स्टार, एसपीएस इलेवन, एसएनसी इलेवन, एसपीएस एवं विद्याधाम इलेवन की टीमों ने लीग में शिरकत की है.

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!