Shorts Videos WebStories search

नोटबन्दी पार्ट -2 : वापस लिए जाएंगे 2000 के नोट जाने कब से कब तक रखी गई है समयसीमा

Content Writer

whatsapp

नोटबन्दी की पहली खबर के बाद अब दूसरी पारी की नोटबन्दी की खबर आ रही है,केंद्रीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के नोट को चलन से वापस लेने जा रहा है. लेकिन यह वैध मुद्रा बनी रहेगी. आरबीआई का कहना है कि 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक की जा सकती है, सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा/विनिमय सुविधा प्रदान करेंगे.

रिजर्व बैंक ने ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत 2000 रुपए के नोट को चलन से हटाने का फैसला लिया है. रिजर्व बैंक ने साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को जारी किया था. वैसे भी पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपये के नोट कम नजर आ रहे थे. और इसकी चर्चा भी काफी हो रही थी,एटीएम से भी 2000 रुपए के नोट भी मिल रहे थे. इस संबंध में सरकार ने संसद में भी जानकारी दी थी.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News नोटबन्दी पार्ट -2 नोटबन्दी पार्ट -2 : वापस लिए जाएंगे 2000 के नोट जाने कब से कब तक रखी गई है
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।