Shorts Videos WebStories search

CM in Action : एमपी में चुनाव से पहले दागी अफसरों पर होगी कार्यवाही

Editor

whatsapp

CM in Action : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election) से पहले प्रदेश के दागी अफसरान पर आफत की बारिस होने वाली है प्रदेश सरकार ने इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया हैं, आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड रखने से पहले सरकार दागी अफसरों पर कार्यवाही कर अपने अंक बढ़ाना चाहती है, दरअसल दरअसल, सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) के द्वारा एक अडवांस पोर्टल (Portal) तैयार किया है। इस पोर्टल से प्रदेश में अब तक लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू और सीबीआई (CBI)  की जद में आए हुए   दागी अधिकारियों और कर्मचारियों के फाइल की ऑनलाइन कुंडली बनाकर सतत मॉनिटरिंग (online monitoring) की जाएगी.

दरअसल तमाम लंबित मामलों में अभियोजन की स्वीकृति के लिए में हो रही लेट लतीफी के को दूर करने के लिए विभाग ने अभियोजन की स्वीकृति के लिए यह पोर्टल बनाया है। ईसी मसले को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने इसकी समीक्षा के लिए बैठक (review meeting) बुलाई है। यह बैठक मंत्रालय में दोपहर 1.15 बजे होगी।

बैठक में चर्चा की जाएगी कि विभाग द्वारा तैयार पोर्टल पर अभियोजन की पेंडेंसी कहां पर अटकी है यह अब ऑनलाइन दिखाई देगी। जिसके बाद पेंडेंसी में रोड़ा अटकाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि लोकायुक्त (Lokayukta) में दर्ज लगभग सवा दो सौ प्रकरणों में अभियोजन की स्वीकृति लंबित है। ईओडब्ल्यू (EOW) के करीब 90 प्रकरणों में अभियोजन की स्वीकृति लंबित है। वहीं सीबीआई (CBI) और अन्य जांच एजेंसियों के मामले भी लंबित हैं।

Khabarilal
MP Vidhan Sabha Election मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!