25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

लोकायुक्त कार्यवाही : रिश्वत लेते हुए पटवारी हुआ ट्रैप

4000  की रिश्वत लेते हुए पटवारी हुआ ट्रैप रीवा जिले के गेदूरहा हल्का हल्का पटवारी विनोद पटेल को 4000 रुपए लेते लोकायुक्त ने किया ट्रैप डभौरा रेस्ट हाउस में चल रही है कार्यवाही रीवा में लोकायुक्त की कार्यवाही में एक ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

4000  की रिश्वत लेते हुए पटवारी हुआ ट्रैप

रीवा जिले के गेदूरहा हल्का हल्का पटवारी विनोद पटेल को 4000 रुपए लेते लोकायुक्त ने किया ट्रैप

डभौरा रेस्ट हाउस में चल रही है कार्यवाही

रीवा में लोकायुक्त की कार्यवाही में एक ही पटवारी दूसरी बार फिर 3000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

आरोपी- विनोद सिंह पटेल पटवारी हल्का कोटा तहसील जवा एवं नीरज शुक्ला राजस्व निरीक्षक (RI) वृत्त डभौरा तहसील जवा जिला रीवा,
ट्रेप रिश्वत राशि– 3000 रुपए
घटना स्थल– पटवारी का किराये का आवास एवं कार्यालय डभौरा ,
कार्य का विवरण- शिकायतकर्ता सलमान के भाई एवं पिता के नाम पटवारी हल्का कोटा में स्थित भूमि का सीमांकन करने हेतु आरोपी पटवारी द्वारा 3000 रु. रिस्वत की मांग करने व राजस्व निरीक्षक द्वारा 1000 रु पूर्व में लेने पर धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीबद्ध कर ट्रैप कार्यवाही का आयोजन कर आरोपी पटवारी को 3000 रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया है, कार्यवाही अभी जारी है
आरोपी पटवारी के विरुद्ध लोकायुक्त रीवा की यह दूसरी ट्रैप कार्यवाही है
आरोपी पटवारी विनोद सिंह पटेल को पूर्व में दिनांक 5 जून 2018 को शिकायतकर्ता भैया बहादुर सिंह की शिकायत पर ₹3000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था, विवेचना जारी है।

error: NWSERVICES Content is protected !!