उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानान्तर्गत राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर एक भीषण सडक हादसे की खबर है बताया जा रहा है की 26 मई की देर रात 11 से 12 बजे के बीच उमरिया निवासी 2 युवक सडक पर खड़े एक ट्रक से टकरा गए हैं. जिससे मौके पर ही अशोक सोनी की मौत हो गई है, और साथ में बैठे टिंकू बर्मन की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे उमरिया जिला चिकित्सालय में प्राथमिक ईलाज के बाद जबलपुर रेफर किए जाने की खबर है.
स्थानीय जनों से मिली जानकरी के अनुसार अशोक सोनी डीजे साउंड का काम करते थे और उनकी एक इलेक्ट्रानिक शॉप भी है.देर रात अपना काम निपटा कर बाइक क्रमांक MP54MC4533 से अपने साथी टिंकू बर्मन के साथ लौट रहे थे सभी सडक पर बीते 2-3 दिन से खड़े ट्रक क्रमांक MP21H2142 में पीछे से टकरा गए और ट्रक मालिक की लापरवाही का शिकार हो गए.
वही घटना की सूचना मिलने के बाद नगर में शोक की लहर छा गई है. सड़क पर लापरवाही पूर्वक ट्रक को खड़ा करने के कारण आज एक परिवार का मुखिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया है.