सिंगरौली जिला के सरई तहसील अंतर्गत महुआ गांव में लिंक कोर्ट का स्थापना का आज शुभारंभ किया गया जो कि आने वाले समय में उप तहसील का दर्जा प्राप्त होगा।
गौरतलब है कि यह लिंक कोर्ट इससे पहले भी महुआगांव में संचालित था लेकिन किसी कारण बस बंद हो गया था जो अब पुनः से संचालित हुआ है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौहनी विधानसभा के विधायक माननीय कुंवर सिंह टेकाम,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सत्यवती सिंह, जिला प्रशासन प्रतिनिधि देवसर एसडीएम श्री विकास सिंह,नायब तहसीलदार टी,के,सिंह मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए श्री टेकाम जी ने कहा कि सप्ताह में तीन दिवस कोर्ट महुआ गांव में संचालित होगा सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को आगे बताया की यहां के किसानों को अब सरई जाने आने की समस्या नहीं होगी सप्ताह में 3 दिन यही लगेगा लिंक कोर्ट और फैसला भी होगा आप लोग किसी के बहकावे मे मत रहना की कोर्ट बन्द हो जायेगी यह लिंक कोर्ट अब चलेगी और आगे आने वाले समय में उपतहसील होगा। क्षेत्र की जनता का काफी समय से लिंक कोर्ट का मांग था आज सपना सहकार हुआ। आप लोग कोर्ट में मे आए और अपना जो भी काम हो करवाएं।उक्त कार्यक्रम मौजूद महुआ गांव क्षेत्र अंतर्गत समस्त अधिकारी कर्मचारियों सरपंच सचिव पटवारी मंडल मीडिया प्रभारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे।
Article By : धर्मेंद्र साहू