Shorts Videos WebStories search

क्या नए जमाने के असली असुर को ढूंढ पाएंगे अरशद वारसी? जियो सिनेमा पर वेब सीरीज असुर 2 के दो एपिसोड हुए रिलीज

Content Writer

whatsapp

HighLights

  • अरशद वारसी की असुर 2 रिलीज हो चुकी है।
  • असुर 2 को फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
  • वेब सीरीज के दो एपिसोड जियो सिनेमा पर उपलब्ध हैं।

Asur 2 Review in hindi: असुर के दूसरे सीजन का इंतजार अब खत्म हो गया है। 3 साल के इंतजार के बाद आखिरकार वेब सीरीज असुर का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है। जियो सिनेमा पर वेब सीरीज असुर 2 के दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। जिसके बाद हर एपिसोड को रोजाना रिलीज किया जाएगा। अरशद वारसी और बरुण सोबती की जोड़ी एक बार फिर फैंस का दिल जीत रही है. वेब सीरीज की दुनिया में तहलका मचाने वाले असुर का दूसरा सीजन भी अच्छा दिख रहा है. 3 साल से फैन्स के मन में एक सवाल है कि आखिरकार अरशद वारसी को असली असुर मिल ही जाएगा। अब इसके दूसरे सीजन में असुर ज्यादा ताकतवर दिखने वाला है, वह सोशल मीडिया, टेक्नोलॉजी को अपने हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर डर और आतंक फैलाना चाहता है. Asura 2 को ट्विटर पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

कैसी है Asur 2?

असुर के पहले सीजन में मेकर्स ने आज के समय में हिंदू पौराणिक कथाओं को बहुत अच्छे से दर्शाया है। दर्शकों को यह कॉम्बिनेशन काफी पसंद आया। अब सवाल यह है कि क्या असुर 2 में भी वही रोमांचक अनुभव देखने को मिलेगा. उत्तर है, हाँ! अरशद वारसी और बरुण सोबती स्टारर असुर 2 के पहले दो एपिसोड आंखें खोलने वाले थे।

एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘निजी तौर पर #असुर सीजन 1 मेरे लिए सबसे रोमांचक भारतीय सीरीज थी। और #असुर2 के पहले 2 एपिसोड देखने के बाद, मुझे यकीन है कि अधिक से अधिक दर्शक इस श्रृंखला का अनुसरण करेंगे। बिल्कुल आकर्षक। अगली कड़ी का इंतजार है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बिल्कुल शानदार शुरुआत # असुर 2, एपिसोड 2 आपको एक बार फिर से उस असुर पर ध्यान केंद्रित करने पर मजबूर करता है। वेब सीरीज के कलाकार दोषी महसूस करते हैं, लेकिन अब वे इस राक्षस का खात्मा करना चाहते हैं। फिल्म की कहानी बहुत अच्छी लग रही है.

आपको बता दें कि असुर 2 में अरशद वारसी और बरुण सोबती के अलावा रिद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयनका, अमेय वाला, विश्रे बंसल, अथर्व विश्वकर्मा, अभिषेक विश्वकर्मा और मेयांग चांग अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

#Asur2 ArshadWarsi Asur2Review BarunSobtiSays Featured News कैसी है Asur 2
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!