पुलिस, खेल एवं युवा कल्याण विभाग उमरिया, नेहरू युवा केंद्र उमरिया, नगर पालिका परिषद पाली के सहयोग से युवा टीम उमरिया के द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन रखा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष पं.प्रकाश पालीवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश पटेल,सहायक उपनिरीक्षक बृजेंद्र उर्मलिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेशमा श्याम शर्मा ,वार्ड नंबर 12 पार्षद अंजू पटेल,समय लाल साहू, जिला क्रिकेट एसोसिएशन सह सचिव व क्रिकेट कोच नृपेंद्र सिंह की उपस्थिति में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 15 मई से 31 मई तक चले समर केम्प में विभिन्न गतिविधियां जैसे— ड्राइंग, पेंटिंग, जूडो कराटे, सुंदरलेखन, स्पोकन इंग्लिश, योगाभ्यास सूर्य नमस्कार फुटबॉल क्रिकेट बैडमिंटन वॉलीबॉल, सांस्कृतिक नृत्य,गीत, खो खो, आदि का समावेश किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर के 12 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया एवं शिविर के प्रतिभागी रहे 100 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट ने कहा कि पूरी निष्ठा व लग्न से निर्धारित किया गया लक्ष्य और उस पर परिणाम की चिंता किए बिना की गई मेहनत कभी असफल नही जाती। उन्होने कहा कि खिलाड़ी कभी भी हर नही मानता, यह खिलाड़ी की विशेषता होती है। उन्होने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल खिलाड़ी को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत करने के साथ साथ नेतृत्व शक्ति का भी विकास करता है जिससे कि खिलाड़ी भविष्य में किसी भी फील्ड़ में लीडरशिप स्किल के साथ काम कर सकता है, इसलिये जीवन में सदैव खेल से जुड़कर रहने की अपील की। नगर पालिका पाली पूर्व अध्यक्ष पंडित प्रकाश पालीवाल, उपाध्यक्ष राजेश पटेल व वार्ड नंबर 12 पार्षद अंजू पटेल ने कहा कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर सराहनीय कदम था इससे जो बच्चे गर्मी के समय मोबाइल पर ज्यादा ध्यान देते थे वह खेल की ओर ज्यादा आकर्षित हुए हैं। यह आयोजन सराहनीय और सफल रहा। इस आयोजन की नगर व जिले में काफी लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने कहा कि उक्त ग्रीष्मकालीन शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों आगामी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। उन्होने बताया कि उक्त शिविर में अनुभवी कोच द्वारा खिलाड़ियों को क्रिकेट,फुटबॉल,खो खो व आदि खेल की बारिकियों से अवगत करवाते हुए धैर्य बनाकर खेलना सिखाया गया। इस दौरान हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अमृता सिंह,स्नेहलता सोनी,राहुल सिंह, माया सिंह शिखा बर्मन नेहा द्विवेदी निधि गुप्ता संचिता सेन दीपक सिंह चंदा गुप्ता रितिक गुप्ता हनुमान भ्रमण श्री राम तिवारी लकी पांडे एवं सैकड़ों की विद्यार्थी उपस्थित रहे।