Shorts Videos WebStories search

Realme 11 Pro की लांचिंग के पहले जानिए प्राइस और Full Specifications

Content Writer

whatsapp

जिस मोबाइल फोन का यूजर को काफी दिनों से इन्तेजार था रियलमी की बहुचर्चित सीरीज रियलमी 11 प्रो भारत में 8 जून को लॉन्च होने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी इसे अन्य बाजारों में भी लॉन्च करेगी। इस रेंज में रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो प्लस मॉडल शामिल हैं। भारत में इसके लॉन्च होने में अभी काफी समय है। लेकिन इससे पहले इसकी यूरोपियन मार्केट कीमत और मॉडल कॉन्फिग्रेशन डिटेल्स लीक हो गई हैं। यानी कंपनी इसे यूरोप में किस कीमत में लॉन्च करने वाली है और इसके कितने रैम-स्टोरेज मॉडल होंगे, इसका खुलासा हो गया है।

Realme 11 Pro सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। श्रृंखला के यूरोप लॉन्च का विवरण सामने आया है। इस बात का खुलासा जाने-माने टिप्स्टर पारस गुगलानी ने NewszOnly के साथ मिलकर किया है। यहां Realme 11 Pro 5G को यूरोप में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

टिप्स्टर ने यहां रियलमी 11 प्रो के ग्लोबल वेरिएंट के बारे में एक और बड़ी बात का खुलासा किया है। टिप्सटर ने खुलासा करते हुए कहा है कि कंपनी ग्लोबल वेरिएंट को एस्ट्रल ब्लैक और सनराइज बेज रंग में लॉन्च कर सकती है। इसकी बिक्री की जानकारी देने के साथ ही बताया गया कि इसे 17 जून से ग्लोबल सेल पर लॉन्च किया जाएगा.

यहां रियलमी 11 प्रो की कीमत का भी खुलासा हुआ है, जिसे यूरोपीय बाजार के लिए कहा गया है। टिपस्टर ने कहा है कि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत EUR 310 (लगभग 27,300 रुपये) हो सकती है। हालांकि, टिप्सटर ने इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है।

रियलमी 11 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इसके चीनी वेरिएंट में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर लगा है। जिसके साथ 12GB तक की रैम दी गई है। रियलमी 11 प्रो में डुअल रियर कैमरे हैं, जबकि रियलमी 11 प्रो+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है। 11 Pro के साथ कंपनी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर रही है, जबकि 11 Pro+ में 100W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

मुख्य स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले – 6.70 इंच
  • प्रोसेसर – मीडियाटेक डिमेंसिटी 7050
  • फ्रंट कैमरा – 16-मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा – 100-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
  • रैम – 8 जीबी
  • स्टोरेज – 256 जीबी
  • बैटरी क्षमता – 5000 एमएएच
  • ओएस – एंड्रॉ़यड 13
  • रिज़ॉल्यूशन – 2400×1080 पिक्सल

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News Realme 11 Pro
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!