Shorts Videos WebStories search

ऑपरेशन प्रहार : गाँजे की बड़ी खेप के साथ आरोपी चढ़े उमरिया पुलिस के हत्थे

Editor

whatsapp

अति पुलिस महानिदेशक महोदय शहडोल जोन शहडोल डी.सी. सागर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को निरंतर निर्देशित किया जा रहा है उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक उमरिया एवं अनु अधि पुलिस उमरिया के मार्गदर्शन में थाना मानपुर पुलिस द्वारा दिनांक 05.06.2023 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कि 02 व्यक्ति काले रंग की पैसन प्रो मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ गांजा ग्राम दमना तरफ से ग्राम कछौआ तरफ लेकर आ रहे है उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये खेल मैदान ग्राम कछौआ के पास घेरा बंदी की गई तभी मुखबिर द्वारा बताये अनुसार दमना तरफ से काले रंग की मोटर सायकल मे दो व्यक्ति एक सफेद रंग की बोरी लिये आते हुये दिखे जिन्हे रुकवाया गया, नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक द्वारा अपना नाम सुखबिन्दर बैगा पिता रामकुमार बैगा उम्र 18 वर्ष एवं पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम श्यामलाल बैगा पिता मनीराम बैगा उम्र 45 वर्ष दोनो निवासी ग्राम कछौआ थाना मानपुर का होना बताये। NDPS एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी के पास रखी बोरी की तलाशी ली गई बोरी मे खाकी रंग के टेप से लिपटे हुये कुल 40 पैकेट पाये गये, पैकेटो को खोलकर चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा होने की पुष्टि हुई उक्त अवैध मादक पदार्थ का कुल बजन 40.96 किलो ग्राम मय पैकेट रैपर होना पाया गया। दोनो आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा (कुल 40.96 किलो ग्राम मय पैकेट) घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 01 नग मोबाइल फोन, कुल मसरूका कीमती 4,77,600/- रुपये जप्त किया गया।

दोनो आरोपियो से गांजे के संबंध में पूछ ताछ की गई जिन्होंने बताया की सरस्वती पटेल निवासी कछौआ के द्वारा कहा गया था कि ग्राम दमना जाना है जहां उसका लड़का लवकेश पटेल मिलेगा और एक बोरी में गांजा देगा जिसको लेकर घर कछौआ लाना है तब हम दोनो सरस्वती पटेल से उसकी मोटर सायकल लेकर दमना गये जहां लवकेश पटेल द्वारा सफेद रंग की बोरी में गांजा दिया गया जिसे लेकर सरस्वती पटेल के घर गांजा पहचाने जा रहे थे। आरोपियों के कथन के आधार पर समस्त आरोपीगण 01. सुखबिन्दर बैगा पिता रामकुमार बैगा उम्र 18 वर्ष, 02. श्यामलाल बैगा पिता मनीराम बैगा उम्र 45 वर्ष 03. सरस्वती पटेल 04. लवकेश पटेल सभी निवासी ग्राम कछोआ थाना मानपुर के विरुद्ध थाना मानपुर में अपराध क्र. 233/23 धारा 8,20 NDPS एक्ट कायम किया गया है, मामले में विवेचना जारी है मामले में अन्य किसी की संलिप्तता पाये जाने पर उसके विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जावेगी।

भूमिका संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना मानपुर श्री सुन्देश सिंह मेरावी, उनि भूपेन्द्र पंत, सउनि चालक राम सेवक पटेल, आर, पवन सगर, आर. अजय जाटव, आर. आदर्श बघेल, आर अभिषेक मिश्रा, आर लाल बिहारी, एवं सायवर से प्र. आर. राजेश सोंधिया एवं संदीप सिंह की सराहनी भूमिका रही।

Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!