Double Murder : खंडवा जिले के ग्राम सालई ढाणा में अज्ञात हत्यारों ने खेत मे टापरी के बाहर सो रहे पति पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी। दोनों रात में खाना खाकर गांव में स्थित घर से खेत मे सोने आये थे। सुबह बेटे ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। वही इस डबल मर्डर से पूरे गांव में सनसनी फेल गई है। पिपलौद थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है।
ग्राम सालई ढाणा में गांव के बाहर शंकरलाल का खेत है। गांव में मकान होने से तीन बेटे अपने परिवार के साथ वंहा रह रहे थे। सुबह एक बेटा उमेश अपनी दादी मंगरा बाई बीके साथ खेत मे मक्का की फसल में खाद डालने आया था। उसने खटिया पर सो रहे अपने माता-पिता को आवाज दी। जब उनकी तरफ से जवाब नही आया तो उमेश उठाने पहुंचे। यंहा देखा तो खटिया के पास खून पड़ा हुआ था। यह देख दोनों के होश उड़ गए। शंकरलाल और काली बाई ने गले तक चादर ओढ़ रखी थी। उमेश ने चादर हटाकर देखा तो दोनों के गले किसी धारदार हथियार से रेते हुए थे। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पिपलौद थाना प्रभारी हरिसिंह रावत ने पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचकर सर्चिंग शुरू कर दी। वही कुछ देर बाद जिला मुख्यालय से एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल भी घटनास्थल पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि अभी तक यह पता नही चल सका है कि हत्या किस वजह से की गई है और हत्यारे कौन हैं।
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े