आगर मालवा- जिले के नलखेड़ा तहसील में 2021-22 में आई प्राकृतिक आपदा से पीड़ित किसानों को परेशानी से उबारने के लिए सरकार ने मुआवजा जारी किया, लेकिन कुछ पटवारियों ने तहसील के कई पीड़ित अन्नदाता किसानों को मिलने वाली राहत राशि उनके बैंक खाते में जमा करने के बजाय अन्य व्यक्ति के बैंक खाते में स्वीकृत कर दी।
इस मामले का खुलासा आडिट रिपोर्ट में होने के बाद राहत आयुक्त से प्राप्त आदेश के तहत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुसनेर द्वारा इस संबंध में प्रतिवेदन बनाकर आगर कलेक्टर को भेजा गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने उक्त कृत्य को गंभीर वित्तीय अनियमितता मानते हुवे पटवारी पवन कुशवाह, राहुल धाकड़ और मदनलाल सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया है.
साथ ही इस पूरे मामले की जांच करने हेतु पदेन अधिकारी तहसीलदार बडौद और पदेन अधिकारी नायब तहसीलदार नलखेड़ा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, कलेक्टर के आदेश के तहत तीनो निलंबित पटवारियों का निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय तहसील आगर रहेगा। प्राम्भिक जानकारी के अनुसार वित्तीय अनियमितता की राशि अनुमानित 5 लाख से अधिक हो सकती है।