पुलिस महानिदेशक (DGP) सुधीर सक्सेना दो दिवसीय प्रवास पर उमरिया पहुंचे हैं मिली जानकरी के अनुसार पुलिस महानिदेशक (DGP) सुधीर सक्सेना आगमन जोनल अपराध समीक्षा के लिए उमरिया पहुँचे है. दो दिवसीय प्रवास के दौरान शहडोल,अनूपपुर और उमरिया के अपराधों की समीक्षा करेंगे अपराध, कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज के एजेंडों में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई, महिला अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा करेंगे.
कौन हैं DGP सुधीर सक्सेना
1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना (IPS sudhir saxena) प्रदेश के 31वें डीजीपी है, चार मार्च 2022 को इन्होने कार्यभार संभाला है, सुधीर सक्सेना (DGP sudhir saxsena) इसके पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। (DGP) सुधीर सक्सेना 2012-14 के बीच सीएम के ओएसडी भी रह चुके हैं। सुधीर सक्सेना मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। इसके साथ ही वह केंद्र में इंटेलिजेंस के चीफ भी रहे हैं। चार मार्च 2022 को डीजीपी की कुर्सी संभालने के बाद सक्सेना नवंबर 2024 में रिटायर होंगे। इसके साथ ही वह छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम और रायगढ़ जिले में एसपी भी रहे हैं। इसलिए प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में उन्हें अच्छी जानकारी है।
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े