Shorts Videos WebStories search

दो दिवसीय दौरे पर उमरिया पहुचे DGP सुधीर सक्सेना जोनल अपराध की करेंगे समीक्षा

Editor

whatsapp

पुलिस महानिदेशक (DGP) सुधीर सक्सेना दो दिवसीय प्रवास पर उमरिया पहुंचे हैं मिली जानकरी के अनुसार  पुलिस महानिदेशक (DGP) सुधीर सक्सेना आगमन जोनल अपराध समीक्षा के लिए उमरिया पहुँचे है. दो दिवसीय प्रवास के दौरान शहडोल,अनूपपुर और उमरिया के अपराधों की समीक्षा करेंगे अपराध, कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज के एजेंडों में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई, महिला अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई सहित अन्य मुद्दों की समीक्षा करेंगे.

कौन हैं  DGP सुधीर सक्सेना

1987 बैच के आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना (IPS sudhir saxena) प्रदेश के 31वें डीजीपी है, चार मार्च 2022  को इन्होने  कार्यभार संभाला है, सुधीर सक्सेना (DGP sudhir saxsena) इसके पहले  केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। (DGP) सुधीर सक्सेना 2012-14 के बीच सीएम के ओएसडी भी रह चुके हैं। सुधीर सक्सेना मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं। इसके साथ ही वह केंद्र में इंटेलिजेंस के चीफ भी रहे हैं। चार मार्च 2022 को डीजीपी की कुर्सी संभालने के बाद सक्सेना नवंबर 2024 में रिटायर होंगे। इसके साथ ही वह छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम और रायगढ़ जिले में एसपी भी रहे हैं। इसलिए प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में उन्हें अच्छी जानकारी है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े

Featured News उमरिया पुलिस महानिदेशक (DGP) सुधीर सक्सेना
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!