पुलिस अधीक्षक मो.यूसूफ कुरैशी के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी देवसर के कुशल मार्गदर्शन में एवं निरीक्षक नेहरू सिंह खंण्डाते की तत्परता से 12 घण्टे के अंदर हत्या का खुलासा कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण थाना बैढन में दिनांक 14.06.2023 को सूचनाकर्ता भैयालाल रावत पिता पन्नालाल रावत उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ओवरी पोस्ट तिनगुडी थाना सरई जिला सिंगरौली,थाना कोतवाली आकर सूचना दर्ज कराया कि मेरी पत्नी सुनीला रावत पंचायत सचिव के पद पर ग्राम पंचायत बूढाडाढ में पदस्थ थी,जो आज सुबह घर से अपनी स्कूटी से बूढाडाढ पंचायत जा रही थी।रास्ते पर खाडीपार (गन्नई) गॉव की रोड में एक्सीडेन्ट होने के कारण रोड पर गिरी पड़ी थी,तब खाडीपार गॉव के लोग फोन से मुझे सूचना दिए कि तुम्हारी मैडम (पत्नी) का एक्सीडेन्ट हो गया है।तब मैं जाकर देखा तो मेरी पत्नी रोड पर दाहिने साईट गिरी पड़ी थी और बाए तरफ स्कूटी भी गिरी पडी थी।
तब मैं अपने साथी संजय वैस,विजय साहू के साथ के.यू.व्ही.गाडी से लेकर जिला अस्पताल ट्रामा सेन्टर बैढ़न आया।अस्पताल बैढन में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।डाक्टर द्वारा सूचना थाना में देने तथा तहर्रीर बनाकर दिये है,जो थाना आया हूॅ।उक्त सूचना पर थाना बैढन में मर्ग क्रमांक- 41/2023 धारा 174 जा.फौ पंजीबद्ध कर जॉच में लिया गया।मर्ग जॉच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण,बारीकी से पूछताछ एवं तस्दीक की गई।पुलिस की पूछताछ में गवाहों ने सड़क हादसे की लोकेशन को अलग-अलग बताया,जिस पर से पुलिस द्वारा बताई गई लोकेशन में जॉच पडताल कर तस्दीक की गई तो उन लोकेशनों में एक्सीडेन्ट के कोई साक्ष्य नहीं पाये गये।फरियादी के द्वारा दी गई सूचना संदिग्ध एवं झूठी प्रतीत होना पाया गया।
उक्त घटना के संबंध में थाना प्रभारी सरई द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया।जिस पर से पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना की बारीकी से पुनः जॉच एवं आसपास के लोगों से पूछताछ तथा संदेहियों से पूछताछ एवं मृतिका की बॉडी का पंचनामा तैयार करने,पी.एम.रिपोर्ट एवं साक्ष्य एकत्र करने के निर्देश दिये गये।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उक्त घटना के संबंध में जॉचकर्ता द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण,आसपास के लोगों से पूछताछ की गई एवं साक्ष्य एकत्रित करने पर पाया गया कि दिनांक 14.06.23 के 10.30 बजे मृतिका सूनीला देवी अपनी डियूटी पर बूढाडाण ग्राम पंचायत में डियूटी जा रही थी ग्राम पंचायत बूढाडाण में सचीव के पद पर थी।चरित्र शंका को लेकर 10.30 बजे मृतिका के ससुर पन्नालाल रावत ने हत्या करने की नियत से बलुआ से सिर एवं हाथ में प्राण घातक चोट पहुंचाया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।आरोपी अपराध को छुपाने की नियत से साजिश कर मृतिका के पति भैयालाल ने अपने सहयोगी के साथ मृत शरीर को लेकर जिला अस्पताल बैढन लेकर गया और एक्सीडेंट की घटना बताकर भर्ती करा रहे थे जो डाँ. द्वारा देखते ही मृत्यु घोषित किया गया था।मृतिका के पति ने पुलिस अस्पताल चौकी में जाकर एक्सीडेंट से मौत होने की सूचना दिया।
घटना स्थल की जाँच मायके पक्ष के लोगों के कथन एवं मृतिका के ससुर सास से पूछताछ करने पर पाया गया की घटना दिनांक को पन्नालाल द्वारा धारदार फर्सी से सिर में मारकर हत्या किया तथा षडयंत्र पूर्वक पति भैयालाल द्वारा अस्पताल ले जाकर एक्सीडेंट की घटना बताकर हत्या को छुपाने का प्रयास किया है।घटना के दो दिन पूर्व 12.06.23 के रात्री में भी मृतिका सुनीला देवी को पति भैयालाल व ससुर पन्नालाल एवं सास सोवरतिया रावत द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किया गया था।आरोपी पन्नालाल एवं भैयालाल,सुवरतिया रावत द्वारा मृतिका सुनीला रावत को जिंदा रहते प्रताड़ित करना एवं षणयंत्र पूर्वक हत्या कर अपराध छिपाने की कोशिश करना जो धारा 302, 120बी, 498ए, 34 भादवि का अपराध पाये जाने से थाना सरई में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
जप्त शुदा वस्तु
धारदार हथियार फरसी,मोटर सायकल (स्कूटी),घटना स्थल का खूनालूदा एवं सादी मिट्टी घटना स्थल से जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01- पन्नालाल रावत 02- भैयालाल रावत पिता पन्नालाल रावत 03- सुवरतिया रावत सभी निवासी ग्राम ओवरी पोस्ट तिनगुडी थाना सरई जिला सिंगरौली।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते,उप निरी.बालेन्द्र त्यागी,उप निरी.रामजी शर्मा,सउनि.तेजबहादुर सिंह,सउनि. इन्द्रलाल माझी,सउनि. शेषमणि टांडिया,प्र.आर.इन्द्रेश शर्मा, आर.लोकेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्टर/ धर्मेन्द्र साहू