मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले बड़वानी-धूलिया में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में करीब 9 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा एमपी महाराष्ट्र के धुलिया जिले के पलासनेर में नेशनल हाईवे नंबर 3 पर हुआ. बताया जा रहा है कि हादसा बिजासन घाट पर उतरते समय ट्रक के अनियंत्रित होने से हुआ। बेकाबू ट्रक ने एक साथ कई गाड़ियों को टक्कर मारी और सड़क किनारे एक होटल में जा घुसा. इस दौरान ट्रक ने यात्री वाहनों को भी टक्कर मार दी, जिससे 30 से 40 लोग घायल हो गये. 9 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका है.
घटना महाराष्ट्र के धुलिया जिले के सांगली थाना क्षेत्र के पलासनेर गांव की है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को धुलिया जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर सांगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। सड़क पर लाशें बिखर गईं. जिस ट्रक से हादसा हुआ उस पर गिट्टी लदी थी। हादसे के बाद कई लोग गिट्टी में दब गए थे, जिन्हें फावड़े की मदद से खोदकर निकाला गया। जिसने भी ये नजारा देखा उसका दिल दहल गया.
घटना सीसीटीवी में कैद
https://twitter.com/khabarilalg/status/1676137917239169025?t=CSu0cgyBlFWIAZeCBfReCg&s=19