Yamaha FZ‑S Fi Hybrid : स्पोर्ट बाइक की दुनिया में बीते कई दशकों से अपना एक छात्र कब्जायामाहा का रहा है.यामाहा की बाइक का नाम आते ही आजकल जिन्हें आप अंकल कहते हैं उनके चेहरे पर चमक आ जाती है.एक ऐसा दौर था कि यामाहा की बाइक को स्पोर्ट बाइक के रूप में हमारे देश में खूब प्रयोग किया जाता था.समय गुजर और यामाहा ने अपने आप को समय के साथ में बदला.आज यहां की ऐसी ऐसी बाइक मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देखने के बाद में आपको अन्य स्पोर्ट बाइक फीकी नजर आने लगी.आज हम आपसे जिस बाइक के बारे में चर्चा कर रहे हैं एक ऐसे ही दमदार इंजन वाली और स्टाइलिश लुक के साथ-साथ एडवांस फीचर वाली स्पोर्ट बाइक Yamaha FZ‑S Fi Hybrid लेकर आए हैं.जिसका मस्कुलर लोक देखने के बाद में हमें नहीं लगता कि आप किसी अन्य बाइक को पसंद करेंगे.आईए देखते हैं पूरी जानकारी.
Yamaha FZ‑S Fi Hybrid के एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी
जब बात करें एडवांस फीचर्स को लेकर तो Yamaha FZ‑S Fi Hybrid स्पोर्ट्स बाइक में TFT डिस्प्ले, LED हैडलाइट, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल ट्रिप मीटर, कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कंफर्टेबल सीट, फ्यूल गेज, क्लॉक जैसे कई सुरक्षा फीचर्स।
Yamaha FZ‑S Fi Hybrid का लुक्स और सुरक्षा फीचर्स
लक्स की बात करें तो इस स्पोर्ट्स बाइक ने केटीएम R15 जैसी बाइक को टक्कर दी है इसका मॉडल है लुक और प्रीमियम डिजाइन भारतीय लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है। इसकी एलईडी हेडलाइट और चौड़ी टायर्स ऐसे एक स्पूर्ति लुक देते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें डुएल चैनल ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो इमरजेंसी ब्रेकिंग में बहुत कम आते हैं।
Yamaha की नई FZ-S Fi Hybrid के सामने Royal Enfield लगेगी फीकी क्या देखा अपने इसके दमदम फीचर्स ?

Yamaha FZ‑S Fi Hybrid का इंजन और दमदार माइलेज
बात करें इंजन की तो Yamaha FZ‑S Fi Hybrid स्पोर्ट्स बाइक में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन दिया गया है जो 27.2 bhp की पावर और 31.5 nm की पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें कंपनी ने पांच स्पीड गियर बॉक्स भी दिए हैं जिससे इसकी टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 50 से 55 किलोमीटर सफर तय करती है।
Yamaha FZ‑S Fi Hybrid की कीमत और वेरिएंट
कीमत की बात करें तो Yamaha FZ‑S Fi Hybrid स्पोर्ट्स बाइक भारतीय बाजार में लगभग 1.32 लाख की शुरुआत कीमत पर खरीदने को मिल जाएगी इसमें कंपनी ने दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत आसपास ही रखी गई है लेकिन इसमें आप कुछ बेहतरीन कलर देखने को मिलेंगे।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी हमें इंटरनेट और विभिन्न स्रोतों के माध्यम से मिली है हालांकि इन जानकारी में कई अपडेट भी हो सकते हैं कृपया इसे खरीदने से पहले नजदीक की शोरूम में अधिकारिता वेबसाइट पर जाकर कीमत, जानकारी और डिटेल्स की पुष्टि जरूर करें।














