मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले बीजेपी सरकार हर वर्ग को साधने की कोशिश में है। साथ ही कर्मचारियों पर भी सरकार का खास फोकस है. कर्मचारियों के हित में लगातार फैसले लिये जा रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस पर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को नए तोहफे भी मिल सकते हैं.
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी की घोषणा कर सकते हैं. सरकारी नियमित कर्मचारी, अनुबंध, दैनिक वेतन भोगी और पेंशनभोगी यह उपहार मिल सकता है, इससे पहले सरकार कर्मचारियों को डीए समेत कई अन्य तोहफे दे चुकी है. सरकार ने संविदा कर्मचारियों की वार्षिक संविदा प्रक्रिया खत्म कर दी है। इसके साथ ही 90 फीसदी की जगह 100 फीसदी वेतन देने का ऐलान किया गया था।
यह भी पढ़ें : उमरिया में घर से स्कूल के लिए निकली दो छात्राएँ पहुँच गई जबलपुर
कैशलेस स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी क्या है?
कैशलेस बीमा पॉलिसी एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसके तहत कर्मचारी कैशलेस इलाज का लाभ उठा सकेंगे। सरकार 5 लाख तक कैशलेस पॉलिसी का ऐलान कर सकती है.
यह भी पढ़ें : ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर एक की मौत कई गंभीर