Shorts Videos WebStories search

Necklace set : Cubic Zirconia,Zircon Necklace और Egyptian Mala Earrings के पार्टी वियर लुक ने मचा रखा है धमाल

Correspondent

Necklace set : Cubic Zirconia,Zircon Necklace और Egyptian Mala Earrings के पार्टी वियर लुक ने मचा रखा है धमाल
whatsapp

Necklace set : फ्रेंड्स पार्टी वियर लुक के लिए आप तरह-तरह के ज्वेलरी आइटम को परचेसकरती हैं। उन्हें अपने वॉर्डरोब में सहेज कर रखती हैं ताकि जब भी किसी पार्टी समझ में आपको जाना पड़े तो आपको एक एक्स्पोज़र लोक मिलसके लेकिन कभी-कभी ज्वेलरी और आउटफिट के गेट कांबिनेशन ना होने के कारण आपका लुक उतना निखार करके सामने नहीं आता है आज हम आपके लिए Cubic Zirconia, Zircon Necklace और Egyptian Mala Earrings के पार्टी वियर लुक देने वालेशानदार और लेटेस्ट डिजाइन लेकर केआए हैं.तो लिए बिना देर किए फटाफट चेक करते हैं अपडेट।

Cubic Zirconia locket set in two tone police | Necklace set

Necklace set : Cubic Zirconia,Zircon Necklace और Egyptian Mala Earrings के पार्टी वियर लुक ने मचा रखा है धमाल
Necklace set The party wear look of Cubic Zirconia Zircon Necklace and Egyptian Mala Earrings has created a stir

परफेक्ट लुक और परफेक्ट स्टाइल आपके आउटफिट और ज्वेलरी के गेट कॉन्बिनेशन पर डिपेंड करती है.ज्वेलरी का सिलेक्शन भी आपकी खूबसूरती में इजाफा कितना होगा डिसाइड करता है कुछ ऐसी ज्वेलरी जिन्हें बाकी फैशनेबल महिलाओं ने देखा तक नहीं है अगर कुछ ऐसी ज्वेलरी आप स्टाइल कर लें तब तक इन मानिए बड़ा एंटीक और शानदार लुक आपको मिलता ही है इस क्यूबिक जिरकोनिया लॉकेट सेट को आप स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में इजाफा कर सकती हैं इस क्यूबिक जिरकोनिया लॉकेट सेट को आप चाहे तो रेड कांबिनेशन ,गोल्डन कांबिनेशन या फिर पिंक कांबिनेशन के साथ में स्टाइल करके अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Zircon Necklace set with tikka | Necklace set

Necklace set : Cubic Zirconia,Zircon Necklace और Egyptian Mala Earrings के पार्टी वियर लुक ने मचा रखा है धमाल
Necklace set The party wear look of Cubic Zirconia Zircon Necklace and Egyptian Mala Earrings has created a stir

इतना आधुनिक ज्वेलरी के सामने परंपरागत ज्वेलरी किसी भी कार्यक्रम शादी पार्टी या फिर अन्य कार्यक्रम में फीकी पड़ जाती है यदि आपके पास में यह जिरकॉन नेकलेस सेट मांग टीका के साथ में मौजूद है तो यकीन मानिए इसकी खूबसूरती के आगे अच्छे-अच्छे ज्वैलरी आइटम्स के हौसले पस्त हो जाएंगे आपको देखकर के अन्य महिलाओं के पसीने ना छूट जाए तो कहिएगा इस जिरकॉन नेकलेस सेट को आप ग्रीन सेट स्टोन के साथ-साथ गोल्डन, सिल्वर, रेड,रॉयल ब्लू जैसे स्टोंस के साथ में स्टाइल करके परियों की रानी लग सकती हैं।

Khabarilal

Egyptian Mala Earrings for Stylish Partywear Lookb | Necklace set

Necklace set : Cubic Zirconia,Zircon Necklace और Egyptian Mala Earrings के पार्टी वियर लुक ने मचा रखा है धमाल
Necklace set The party wear look of Cubic Zirconia Zircon Necklace and Egyptian Mala Earrings has created a stir

पार्टी वियर लुक में एक्सपोजर लुक पाने के लिए आप कुछ ऐसे ज्वेलरी आइटम की तलाश करती हैं जो एकदम से आपकी खूबसूरती में इजाफा कर दे लेकिन हो सकता है कि आपकी गोल्ड ज्वेलरी उतनी स्टाइलिश और उतनी हैवी ना होतो कभी-कभी आप लोग कॉन्फिडेंस का शिकार भी हो जाती हैं लेकिन यदि आपने इस स्टाइलिश इजिप्शियन माला इयररिंग्स को स्टाइल कर लिया तो यकीन मानिए आप की खूबसूरती में इजाफा तो हो गई इसके साथ ही आपका कॉन्फिडेंस नेक्स्ट लेवल का हो जाएगा। इसे आप रॉयल रेड स्टोनके साथ-साथरॉयल ग्रीनस्टोन रॉयल पिंक स्टोनजैसे कई ऑप्शंस के साथ में स्टाइल कर सकते हैं।

Image Credit : instagram

Cubic Zirconia locket set in two tone police Egyptian Mala Earrings for Stylish Partywear Lookb Necklace set Necklace set 2025 Zircon Necklace set with tikka
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!