Mehndi Design for Ashura: हेलो फ्रेंड्स जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस्लामी धर्म के नव वर्ष का प्रारंभ मुहर्रम महीने से होता है और इस महीने के दसवें दिन को आशूरा कहा जाता है जो कि इस वर्ष 2025 में 6 जुलाई को है और कुछ मुस्लिम लोग इस दिन रोज़ा रखते हैं और सज सावर कर जुलूस निकालते हैं लेकिन अब इसे सुन्नी और शिया मुसलमानों द्वारा अलग-अलग कारण से अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है इस माह में लड़ाई और युद्ध करना इस महीने में इस्लाम के आगमन से पहले से ही लड़ाई करना वर्जित है।
आशूरा इस वर्ष 6 जुलाई को है और हम आपके लिए आशूरा के इस शुभ दिन को और भी खास बनाने के लिए लेकर आए हैं कई तरह के मेहंदी डिजाइन जो आपके हाथों की सुंदरता को निखार देंगे. मोहर्रम माह में सूरह का दिन आते ही मेहंदी का डिजाइन भारी डिमांड में आ जाता है तो बनाया आपकी इस फेस्टिवल को स्टाइलिश और यूनिट मेहंदी डिजाइन से जो देखेगा वही करेगा आपके हाथों की तारीफ क्योंकि यहां आपको अरबी, मंडल के साथ ट्रेडिशनल मेहंदी के डिजाइन देखने को मिलते हैं।
हमें बेहद उम्मीद है कि यह Ashura Mehndi Design आपको पसंद आएगा और आप इसे अपने परिजनों के साथ शेयर जरूर करें।















