Shorts Videos WebStories search

Saree For Hariyali Teej: हरियाली तीज पर पहने ग्रीन कलर में ग्लैमरस साड़ियां, चांद सा दिखेगा चेहरा

Content Writer

Saree For Hariyali Teej: हरियाली तीज पर पहने ग्रीन कलर में ग्लैमरस साड़ियां, चांद सा दिखेगा चेहरा
whatsapp

Saree For Hariyali Teej: सावन के महीने में पहन ले के लिए रक्षाबंधन और हरियाली तीज के खास मौके पर ट्रेंडिंग ग्रीन साड़ी डिजाइन. डार्क ग्रीन से लेकर लेमन ग्रीन तक की ऐसी साड़ी डिजाइन जैसे यंग गर्ल पसंद कर रही है,त्योहारों के इस हरे-भरे मौसम में महिलाएं और लड़कियां पारंपरिक लुक के साथ ट्रेंडी साड़ी बेयर करना चाहती है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं Hariyali Teej के लिए बेस्ट पैटर्न जिससे आप पहनकर मॉडल क्वीन लगने लगेंगे. इस फेस्टिवल को और स्टाइलिश बनाने के लिए आप बनारसी साड़ी बेयर कर सकती है यह यंग लड़कियों की पहली पसंद बन रही है.

Saree For Hariyali Teej: हरियाली तीज पर पहने ग्रीन कलर में ग्लैमरस साड़ियां, चांद सा दिखेगा चेहरा
Saree For Hariyali Teej: हरियाली तीज पर पहने ग्रीन कलर में ग्लैमरस साड़ियां, चांद सा दिखेगा चेहरा

Green Banarashi Saree For Hariyali Teej: ग्रीन बनारसी साड़ी इन दिनों खासतौर पर सावन और हरियाली तीज के मौके पर काफी ट्रेंड में है. बनारसी साड़ी को आजकल न्यू विवाहित लड़कियों की पहली पसंद बन रही है क्योंकि इसके साथ आप है भी ज्वेलरी और लाइट मेकअप भी ट्राई कर सकते हैं और अपने लुक को धार्मिक और पारंपरिक तरीके से कंप्लीट करने के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन के पैटर्न अपने हाथों पर डिजाइन करवा सकती है यदि आप लाइट लाइट ग्रीन बनारसी साड़ी पहनती है तो इसके साथ आप ग्रीन बैंगल्स और गोल्ड बैंगल्स का सेट भी तैयार कर सकते हैं, लाइट ग्रीन साड़ी गोल्डन जरी की कढ़ाई इसे और भी रॉयल लुक देती है.

हमें उम्मीद है कि यह Green Banarashi Saree Design आपको पसंद आई होगी और इसे आप अपने मित्रों और परिजनों में जरूर शेयर करें और ऐसे ही खबरें पढ़ने के लिए khabharilal.net के साथ बने रहे.

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Saree For Hariyali Teej Saree For Hariyali Teej 2025
Content Writer

वर्षा पटेल। मीडिया जगत में इनको 1 साल से ज्यादा अनुभव है। जून 2025 से खबरीलाल.नेट न्यूज के साथ जुड़कर लाइफ स्टाइल बीट पर काम कर रही हैं। लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट, ट्रेन्डिंग और धर्म से जुड़ी खबरों में इनका इंट्रेस्ट है। इनसे varshapatel445@gmail.com के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश समाचार

error: RNVLive Content is protected !!