Shorts Videos WebStories search

Kanha National Park : क्या बाघिन नीलम की टेरीटरी पर कब्ज़ा कर मोहनी बनेगी कान्हा कोर जोन की अगली रानी

Content Writer

whatsapp

कान्हा नेशनल पार्क(Kanha National Park) वैसे तो कान्हा टाइगर रिज़र्व (Kanha Tiger Reserve) के नाम से भी जाना जाता हैं,कान्हा सेन्ट्रल इंडिया का एक बड़ा घास का मैदान और बड़ा जंगल है. कान्हा टाइगर रिज़र्व के कान्हा कोर जोन (Kanha Tiger Reserve) में बाघिन नीलम (Tigress Neelam) का एक छात्र राज हैं बाघिन नीलम हाल ही के कुछ दिनों में 4 शावकों के साथ पर्यटकों को नजर आई थी लेकिन इन दिनों कान्हा टाइगर रिज़र्व (Kanha Tiger Reserve)  के कान्हा कोर जोन (Kanha Tiger Reserve) में बाघिन नीलम और मोहनी के बीच की टकरार (Territorial fight between Tigress Neelam And Tigress Mohni ) चर्चा का विषय बनी हुई है आए दिन मोहनी (Tigress Mohni) को बाघिन नीलम (Tigress Neelam) की टेरिटरी में आते देखा जा रहा है.और मोहनी कोशिस कर रही है की नीलम को उस टेरिटरी से बाहर कर दे. दोनों बाघिनो के बीच की टसल और लड़ाई के कारण नीलम को चोट लग गई थी जिसका उपचार पार्क प्रबंधन को करना पड़ गया था.

देखिए वीडियो 

बाघिन मोहनी के कान्हा कोर जोन में प्रवेश करने का वीडियो सामने आया हैं ताजा वीडियो 1 मार्च की मॉर्निंग सफारी का बताया जा रहा है,एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा हैं की हमने बाघिन मोहनी को तबसे देखा है जब वह छोटी सी शावक थी आज मोहनी सब एडल्ट्स बाघिन बन चुकी हैं और लगातार कान्हा कोर ज़ोन में बाघिन नीलम को चैलेन्ज करने के लिए आ रही है. क्या मोहनी कान्हा कोर जोन के मैदानी क्षेत्र की अगली रानी होगी

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News Kanha National Park Kanha Tiger Reserve Territorial fight between Tigress Neelam And Tigress Mohni Tigress Mohni Tigress Neelam
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!