कान्हा नेशनल पार्क(Kanha National Park) वैसे तो कान्हा टाइगर रिज़र्व (Kanha Tiger Reserve) के नाम से भी जाना जाता हैं,कान्हा सेन्ट्रल इंडिया का एक बड़ा घास का मैदान और बड़ा जंगल है. कान्हा टाइगर रिज़र्व के कान्हा कोर जोन (Kanha Tiger Reserve) में बाघिन नीलम (Tigress Neelam) का एक छात्र राज हैं बाघिन नीलम हाल ही के कुछ दिनों में 4 शावकों के साथ पर्यटकों को नजर आई थी लेकिन इन दिनों कान्हा टाइगर रिज़र्व (Kanha Tiger Reserve) के कान्हा कोर जोन (Kanha Tiger Reserve) में बाघिन नीलम और मोहनी के बीच की टकरार (Territorial fight between Tigress Neelam And Tigress Mohni ) चर्चा का विषय बनी हुई है आए दिन मोहनी (Tigress Mohni) को बाघिन नीलम (Tigress Neelam) की टेरिटरी में आते देखा जा रहा है.और मोहनी कोशिस कर रही है की नीलम को उस टेरिटरी से बाहर कर दे. दोनों बाघिनो के बीच की टसल और लड़ाई के कारण नीलम को चोट लग गई थी जिसका उपचार पार्क प्रबंधन को करना पड़ गया था.
देखिए वीडियो
Tigress Mohini pic.twitter.com/R7w4eVHE7D
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 2, 2023
बाघिन मोहनी के कान्हा कोर जोन में प्रवेश करने का वीडियो सामने आया हैं ताजा वीडियो 1 मार्च की मॉर्निंग सफारी का बताया जा रहा है,एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा हैं की हमने बाघिन मोहनी को तबसे देखा है जब वह छोटी सी शावक थी आज मोहनी सब एडल्ट्स बाघिन बन चुकी हैं और लगातार कान्हा कोर ज़ोन में बाघिन नीलम को चैलेन्ज करने के लिए आ रही है. क्या मोहनी कान्हा कोर जोन के मैदानी क्षेत्र की अगली रानी होगी