सड़क किनारे खड़ी महिला को टक्कर मारकर गिरा बाइक सवार,महिला की मौत,युवक घायल,दमोह के हटा थाना क्षेत्र के बरोदा मार्ग पर एक बाइक सवार युवक ने सड़क पर खड़ी महिला को टक्कर मार दी।
महिला को टक्कर मारते हुए युवक खुद भी बाइक सहित गिर गया
गम्भीर सड़क हादसे में महिला पायल पति नीलेश अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी बरोदा की मौत हो गई। वही बाइक सवार युवक राजेन्द्र पति रेवाराम गौंड उम्र 19 वर्ष निवासी प्रेमपुरा गम्भीर रूप से घायल हुआ है।
घटना के बाद दोनों को सिविल अस्पताल हटा लाया गया जँहा डाक्टरो ने महिला को म्रत घोषित कर दियाम वही युवक राजेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालात में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा महिला हटा की ओर से परिजन के साथ जा रही थी जो रास्ते मे रुकी तो भदभदा की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी,बाइक सवार शराब के नशे में होना भी बताया गया है।हटा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।