खबरीलाल : हाल ही 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद दमोह के गंगा जमना सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्कूल में आयें टापर्स की सूची फोटो सहित स्कूल की बिल्डिंग के बाज़ू से होडिंग लगाया था। जिसमें हिन्दू समाज के अध्ययनरत छात्र और छात्राओं के फोटो लगाने के बाद जब हिन्दू वादी कार्यकर्ताओं ने यह होडिंग देखा तो तत्काल ही आपत्ति दर्ज कराई और सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर उठाया गया। जिसके बाद दमोह के जनसंपर्क अधिकारी ने दमोह कलेक्टर के ट्वीट के माध्यम से व्हाट्सप पर मैसेज दिया गया कि संबंधित स्कूल को क्लीन चिट दे दी गई है।
हालांकि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हिन्दू जागरण मंच, सर्व हिन्दू समाज और सकल हिंदू समाज दमोह के द्वारा आशीर्वाद गार्डन में एकत्रीकरण कर मोटरसाइकिल से रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए दमोह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर श्री बागरी को सौंपा गया।
इस दौरान हिन्दू वादी नेता सुनील ठाकुर ने गंगा जमना हिजाब मामले में कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन ने जिस तरहा गंगा जमना स्कूल प्रबंधन का विरोध सोशल मीडिया पर हो रहा था। उसे देखकर प्रशासन मात्र चंद घंटों में अपना जांच प्रतिवेदन दे दिया। तो सुनील ठाकुर ने कहा है कि ऐसे जांच अधिकारियों पर गंगा जमना स्कूल पर सबसे पहले कारवाई हो ।
हिन्दू जागरण मंच के कृष्णा तिवारी ने कहा है कि हिन्दू लड़कियों को इस्लामिक परिधान (हिजाब) में सभी हिन्दू बेटियों की फोटो प्रकाशित गई है। जिससे संपूर्ण हिन्दू समाज की भावना आहत हुई हैं। इससे स्पष्ट होता है कि गंगा जमना स्कूल में इस्लामिक जिहाद कट्टर सोच सामने आती है। ज्ञापन में मांग की है जांच रिपोर्ट देने वाले सभी अधिकारियों एवं जनसंपर्क अधिकारी को निलंबित किया जाएं। गंगा जमना स्कूल की मान्यता रद्द की जाएं सात दिवस में कारवाई नहीं हुई तो आंदोलन के अगले चरण में दमोह बंद किया जाएगा।