25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

Gold Price Today: सोने के भाव में आई तेजी 61000 रुपए के ऊपर बंद हुआ भाव

Gold Price Today: अगर आज के सोने दाम की बात करें तो बुलियन मार्केट में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव में तेजी रही,आपकी जानकरी के लिए बता दें कि सोने का भाव आज 61200 रुपए के उपर बंद हुआ है,आज ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

Gold Price Today: अगर आज के सोने दाम की बात करें तो बुलियन मार्केट में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव में तेजी रही,आपकी जानकरी के लिए बता दें कि सोने का भाव आज 61200 रुपए के उपर बंद हुआ है,आज सोमवार यानी हप्ते के पहले दिन सोने के भाव में 244 रूपए की बढ़त दर्ज की गई है.आज यह 61208 रूपए पर बंद हुआ है साथ ही चांदी का भाव 415 रूपए की बढ़ोत्तरी के साथ 72455 रूपए पर बंद हुआ है.

सोने के भाव में रही तेजी 

कल सोने की कीमत रु। 60,964 बंद हुआ था। आज सोने की कीमत 244 रुपये की बढ़त के साथ 61,208 रुपये पर बंद हुई है. 22 कैरेट सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिससे ज्यादातर आभूषण बनते हैं। 22 कैरेट सोना 224 रुपये की तेजी के साथ 56,067 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

IBJA पर सोने-चांदी की रेट लिस्ट  

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना शुक्रवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

IBJA की वेबसाइट पर दिए गए सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिए गए हैं। 24 कैरेट 10 ग्राम से लेकर 14 कैरेट सोने तक के सोने के रेट टेबल में दिए गए हैं। इसके साथ ही एक किलो चांदी का रेट दिया गया है। आज के सोने और चांदी की कीमतों की तुलना शुक्रवार के बंद भाव से की जाती है। सर्राफा बाजार में यह 10 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी की कीमत है।

ये हैं ज्वेलरी मार्केट में सोने और चांदी के लेटेस्ट दाम

मेटल 15 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 12 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 61208 60964 244
Gold 995 (23 कैरेट) 60963 60720 243
Gold 916 (22 कैरेट) 56067 55843  224
Gold 750 (18 कैरेट) 45906 45723 183
Silver 999 72455 Rs/Kg 72040 Rs/Kg 415 Rs/Kg

64000 तक जा सकता है सोने का भाव

जानकारों के मुताबिक इस साल सोने की कीमत 64,000 रुपये के पार जा सकती है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने की कीमत ऊंची रह सकती है और कीमत 64,000 रुपये को छू सकती है. हालांकि, सोने की कीमत रुपये है। 62,000 के करीब आया, जिसके बाद थोड़ा सुधार हुआ। हालांकि, यह अब एक दायरे में कारोबार कर रहा है। अब देखना यह होगा कि साल 2023 में यह कितनी जल्दी इस स्तर पर पहुंचेगा।

Article By Sanjay

Leave a Comment

error: NWSERVICES Content is protected !!