एएसआई के द्वारा खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली मार कर ईहलीला समाप्त करने का मामला आया है,मिली जानकरी के अनुसार शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना में पदस्थ एक एएसआई ने सर्विस रिवाल्वर से अपने सिर में गोली मारकर सुसाइड कर लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। एएसआई ने किन कारणों से सुसाइड किया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया क्या है कि एएसआई ने आरक्षक के सरकारी क्वार्टर में खुद को गोली मारी है।
एएसआई सुकल मरावी ने आरक्षक के कमरे में खुद की सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली
शिवपुरी के खनियाधाना थाने में पदस्थ थे एएसआई। आज सुबह 5 बजे की घटना बताई जा रही है । मौके एफएसएल और जाँच टीम पहुँची। कारण अज्ञात।
यह भी पढ़ें : Honda Dio 125: Honda ने लांच किया सस्ता स्कूटर पेट्रोल बचाने का इसमें है जबरजस्त तरीका जानिए फीचर्स
यह भी पढ़ें :Vande Bharat Train : उज्जैन को मिल सकती है भगवा रंग में रंगी वंदे भारत ट्रेन जानिए क्या होता रूट
यह भी पढ़ें :WhatsApp के इस नए प्राइवेसी से खत्म होगा आपके मोबाइल नम्बर के सार्वजनिक होने का डर
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े