छात्रावास से 21 पेटी अवैध शराब बरामद शिक्षक बना अवैध शराब तस्कर

   

मिली जानकरी के अनुसार सरदार बल्लभ भाई पटेल इन्टरनेशनल स्कूल में छात्रावास बना हुआ है,छात्रावास के अंदर एक शिक्षक रहते थे,जानकरी मिली की शिक्षक शिक्षा के साथ साथ अवैध शराब के कारोबार में लिप्त थे,और उन्होंने वहा पर छिपाकर शराब रखी हुई थी.

सूचना मिलने पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही की है,और पुलिस ने उनके कब्जे से 21 पेटी शराब जप्त की है, पूछताछ में आरोपी शिक्षक ने बताया कि नवलपुरा निवासी जितेन्द्र मकवाना एवं प्रदीप केवट निवासी नवलपुरा के साथ मिलकर ये काम कर रहा था.प्रदीप केवट ने शिफ्ट कार से शराब परिवहन कर शिक्षक को लाकर दी थी.और शिक्षक के पास स्टोर की गई शराब को दोनों लोग भी बेचते थे,इस आधार पर आरोपी सागर पिता पोपटराव निवासी महाराष्ट्र हाल मुकाम सरदार बल्लभ भाई पटेल इन्टरनेशनल स्कूल छात्रावास को गिफ्तार किया गया.

उसी की निशानदेही पर प्रदीप पिता मुकेश केवट निवासी नवलपुरा को गिरफ्तार किया गया एवं प्रदीप के बजे से जिस वाहन द्वारा मदिरा लाई गई थी,उस शिफ्ट कार को भी जप्त किया गया है.उक्त कार्यवाही में प्रदीप द्वारा बतलाया गया कि हेडगाव निवासी किसी अखिलेश जायसवाल से मंगवाता है,और यहाँ जितेन्द्र के साथ मिलकर बेचता है,उक्त कार्यवाही में 21 पेटी देशी शराब जप्त की है. 

यह भी पढ़ें :

Exit mobile version